Drug Case: एनसीबी ने धर्मा प्रोडक्शन के क्षितिज प्रसाद को लिया हिरासत में, करण जौहर बोले, मैं नहीं लेता ड्रग्स

Karan Johar: करण जौहर ने कहा, न ड्रग्स लेता हूं, न इसे प्रोमोट करता हूं, मीडिया प्लेटफॉर्म्स भ्रामक तरीके से रिपोर्टिंग कर रहे हैं, मुझ पर लगाए जा रहे सभी आरोप झूठे

Updated: Sep 26, 2020, 06:27 PM IST

Photo Courtsey: The Hindu
Photo Courtsey: The Hindu

मुंबई। बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे नित नए खुलासे हो रहे हैं। इसी क्रम में एनसीबी ने धर्मा प्रोडक्शन के दो लोगों से पूछताछ की जिसके बाद अब करन जौहर भी संदेह के घेरे में हैं। करन जौहर ने मामले पर बयान जारी कर मीडिया पर गलत रिपोर्टिंग करने का आरोप लगाया है और कहा है कि न मैं ड्रग्स लेता हूं, और न इसे प्रोमोट करता हूं।

दरअसल, शुक्रवार को एनसीबी टीम ने अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ की थी जिस दौरान उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन के असिस्टेंट डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद का नाम लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक रकुलप्रीत ने चार सेलेब्रिटीज़ की भी नाम ली जिन्हें क्षितिज ड्रग्स सप्लाई करता है। इसके बाद एनसीबी ने शुक्रवार को ही क्षितिज के घर छापेमारी कर ड्रग्स बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान एनसीबी के सामने क्षितिज ने धर्मा प्रोडक्शन के साथ काम कर चुके असिस्टेंट डायरेक्टर अनुभव चोपड़ा का नाम लिया है।

एनसीबी ने बाद में अनुभव से भी पूछताछ और फिर उन्हें घर जाने दिया। हालांकि टीम ने क्षितिज को हिरासत में ले लिया है और लंबी पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो क्षितिज और अनुभव से करण जौहर की पार्टी के बारे में पूछा गया है। मामले पर करण जौहर ने बयान जारी कर मीडिया पर गलत रिपोर्टिंग करने का आरोप लगाया है। करण ने कहा, 'कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म्स गलत और भ्रामक रिपोर्टिंग कर रहे हैं की मैने 28 जुलाई 2019 को पार्टी का आयोजन किया जिसमें नशीले पदार्थों के सेवन किए गए। यह सरासर झूठे हैं।'

करण ने अपने बयान में आगे कहा है कि, 'मैं नशीले पदार्थों का न तो सेवन करता हूं न उसे प्रोमोट करता हूं। मीडिया बयानों एवं समाचार लेखों ने मुझे, मेरे परिवार, मेरे सहयोगियों और धर्मा प्रोडक्शन को लेकर अनावश्यक रूप से घृणा फैलाया है। क्षितिज और अनुभव मेरे सहयोगी हैं पर मैं इन्हें व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानता हूं और न कोई मेरा करीबी है। धर्मा प्रोडक्शन इस बात के लिए जिम्मेदार नहीं है कि वह अपनी निजी जीवन में क्या करते हैं।

ट्वीटर पर शेयर किए बयान में उन्होंने आगे कहा है कि, 'अनुभव चोपड़ा मेरी कंपनी धर्मा प्रोडक्शन में कर्मचारी नहीं थे, हालांकि उन्होंने 2011 और 2013 के बीच इंडिपेंडेंटली हमारी कंपनी के साथ दो प्रोजेक्ट पर काम किया था। क्षितिज रवि प्रसाद नवंबर 2019 में धर्मा प्रोडक्शन से जुड़ी कंपनी धर्ममेटिक एंटरटेनमेंट से जुड़े थे। वे एक प्रोजेक्ट के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेस पर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर थे।' उन्होंने मीडिया को चेतावनी दी है कि संयम बरतें अन्यथा इन आधारहीन रिपोर्ट्स के खिलाफ वह कानून का सहारा लेंगे।