बढ़ सकती है लॉक डाउन की अवधि!

राज्‍य सरकारों ने इशारा किया है कि अगर कोरोना संक्रमण पर 21 दिनों की अवधि में नियंत्रण नहीं हो सका तो लॉक डाउन का समय बढ़ाया जा सकता है।

Publish: Apr 05, 2020, 04:40 AM IST

lockdown  in india
lockdown in india

मुंबई। देश की जनता 24 मार्च से लागू 21 दिन के लॉक डाउन के समाप्त होने का बेसब्री से इंतजार कर रही है। पर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ राज्यों में लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाया जा सकता है। कर्नाटक और महाराष्ट्र की सरकार ने इशारा किया है कि अगर कोरोना संक्रमण पर लॉक डाउन की अवधि में नियंत्रण नहीं हो सका तो राज्य के कुछ क्षेत्रों में लॉक डाउन का समय बढ़ाया जा सकता है।

कर्नाटक सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि राज्य के जिन इलाकों में कोविड 19 के मामले अधिक आये हैं, उन इलाकों में लॉक डाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है। कर्नाटक में ये इलाके हैं- बेंगलुरु शहर, दक्षिण कन्नड, उत्तर कन्नड और चिकबल्लापुर ज़िले। जबकि, लॉक डाउन के बाद भी सरकार की योजना अन्य जिलों में सोशल डिस्टेसिंग और अन्य निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने की है। अधिकारी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में लॉक डाउन नहीं बढ़ाया जाएगा वहां भी किसी तरह का समारोह आयोजित करने और लोगों को इकट्ठा होने से रोका जाएगा। जिन जिलों में कोविड 19 के एक भी मामले अभी तक सामने नहीं आये हैं वहां से शट डाउन पूरी तरह से वापस ले लिया जाएगा।

वहीं महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी कहा है कि राज्य के कुछ हिस्सों में लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाया जा सकता है। हालांकि ये फैसला राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या और शहरों की स्थिति को ध्यान में रखकर लिया जाएगा। राज्य में पिछले 4 दिनों में ही कोविड 19 के मामलों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है।