भगवान के अवतार हैं नरेंद्र मोदी, आजीवन प्रधानमंत्री बने रह सकते हैं: यूपी की शिक्षा मंत्री का अद्भुत ज्ञान
यूपी की शिक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान का अवतार बताया है। उन्होंने कहा है कि वह जब तक चाहेंगे, प्रधानमंत्री बने रहेंगे।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान के अवतार हैं। उन्होंने इसे साबित करने के लिए तर्क दिया कि पीएम मोदी जब जो चाहे करवा देते हैं। वह जब चाहे तब घंटा बजवा देते हैं। जब चाहते हैं मजीरा बजवा देते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को संभल जिले की चंदौसी विधानसभा से भाजपा विधायक और योगी सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी मेला श्रीगणेश चौथ के संस्थापक डॉ गिरिराज किशोर की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंची थी। मंत्री गुलाब देवी ने वहीं मीडिया से बातचीत में पीएम मोदी को भगवान का प्रतिनिधि बताया।
उन्होंने कहा, 'माननीय मोदी जी एक अवतार के रूप में हैं। उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता है। अगर वह चाहें तो जब तक उनका जीवन है, तब तक वह प्रधानमंत्री रहेंगे। ये अटकलबाजियों से वह प्रधानमंत्री पद से हटने वाले नहीं हैं। न कोई दूसरा व्यक्ति आने वाला है। अटकलबाजियों से थोड़े कुछ होता है। मैं तो कहती हूं कि वह अवतार हैं। भगवान ने उनको अपने प्रतिनिधि के रूप में उनको यहां भेजा है।'
यह भी पढ़ें: हेट स्पीच केस में सपा नेता आजम खान दोषी करार, रामपुर कोर्ट ने सुनाई 3 साल की सजा
उन्होंने अपनी बात को साबित करने के लिए तर्क दिया कि, 'पीएम मोदी जब जो चाहते हैं वह वैसा करा देते हैं। समझे...तो यह सब क्या है। वह चाहते हैं घंटा बजवा देते हैं, वह चाहते हैं मजीरा बजवा देते हैं। कुछ भी करवा देते हैं। उनके मुख से जो शब्द निकलता है। पूरा हिंदुस्तान उस चीज को मानता है। इससे बड़ी मान्यता क्या होगी?'
गुलाब देवी के बयान पर विपक्ष हमलावर है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने गुलाब देवी का वीडियो शेयर करते हुए कमेंट किया कि बस यही सुनना बाकी था, अब आप लोग खुद समझ लो। देश कहां जा रहा है। आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने गुलाब देवी के बयान पर तंज कसते हुए लिखा, ‘ये बीजेपी के लोग मोदी जी को ही भगवान मानने लगे हैं तभी तो ये माता लक्ष्मी और गणेश जी का विरोध कर रहे हैं।'