14 दिनों में 12वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, आज प्रति लीटर 40 पैसे की हुई बढ़ोत्तरी 

पिछले दो हफ्ते में राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के मूल्य में 8.40 रूपए का हो चुका है इजाफा, 22 मार्च के बाद से करीब-करीब रोजाना बढ़ रही हैं कीमतें  

Updated: Apr 04, 2022, 10:27 AM IST

नई दिल्ली। 
देश में पेट्रोल-डीजल के दाम सोमवार को एक बार फिर बढ़ गए। आज पेट्रोल-डीजल के दाम में प्रति लीटर 40 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। हालाँकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम कम हुए हैं। फिर भी देश में पेट्रोल-डीजल के मोर्चे पर लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। पिछले 14 दिनों में 12वीं बार देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई थी। पैट्रॉल-डीजल के दाम में रोजाना हो रही बढ़ोत्तरी का सीधा असर महंगाई पर पड़ रहा है। 

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम में 40 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 103.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 95.07 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।पेट्रोल-डीजल के दाम में आज हुई वृद्धि के बाद मुंबई में पेट्रोल के दाम 118.83 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं, जबकि डीजल के दाम 103.07 रुपये प्रति लीटर तक आ गए हैं। 

पिछले 14 दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम में प्रति लीटर 8 रूपए 40 पैसे का इजाफा हो चूका है। इस मूल्य वृद्धि के बाद चेन्नई में पेट्रोल 109.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.42 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 113.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.22 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। भले ही राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम में 8 रूपए 40 पैसे की ही वृद्धि हुई है पर अलग-अलग राज्यों में स्थानीय करों के आधार पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें 8.40 रूपए से कहीं अधिक बढ़ी हैं।