Rahul Gandhi: केंद्र की नीतियों ने 14 करोड़ लोगों को किया बेरोजगार

Rozgar Do Abhiyan: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि अपने युवाओं को नौकरी नहीं दे सकता है भारत

Updated: Aug 10, 2020, 07:15 AM IST

courtsey : NDTV
courtsey : NDTV

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशभर में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। राहुल ने यूथ कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर 'रोजगार दो मोदी सरकार' अभियान के तहत वीडियो साझा कर केंद्र सरकार की नीतियों हमला किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'देश के युवाओं के मन की बात: रोज़गार दो, मोदी सरकार।' उन्होंने लोगों को कांग्रेस के इस अभियान से जुड़कर सरकार को नींद से जगाने का अपील करते हुआ कहा है कि यह देश के भविष्य का सवाल है।

राहुल ने कहा है कि, 'जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे,  तब उन्होंने देश के युवाओं से वादा किया था कि वे हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। बहुत बड़ा सपना दिया, सच्चाई यह निकली की 14 करोड़ लोगों को नरेंद्र मोदी जी की नीतियों ने बेरोजगार बना दिया है। यह क्यों हुआ? केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण। नोटबंदी, गलत जीएसटी और फिर लॉकडाउन, इन तीन चीजों ने भारत के आर्थिक ढांचे को खत्म कर दिया है।' 

भारत अपने युवाओं को नौकरी नहीं दे सकता

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'अब सच्चाई यह है कि भारत अपने युवाओं को नौकरी नहीं दे सकता है। इसलिए यूथ कांग्रेस अब जमीन पर उतर गई है। मुझे इस बात की खुशी है कि अब यूथ कांग्रेस रोजगार के मुद्दे को हर गली, कस्बों और सड़कों पर लेकर जाएगी और पूरे दम-खम के साथ उसे उठाएगी। रोजगार दो से आपसब भी जुड़िए और यूथ कांग्रेस के साथ मिलकर युवाओं को रोजगार दिलाइए। मैं यूथ कांग्रेस को स्थापना दिवस पर बधाई देता हूं। लगे रहिए, हिंदुस्तान के युवाओं के लिए लड़िए।'