दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई तीव्रता

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। इसमें पहले 2:25 बजे भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.6 रही। इसके करीब आधे घंटे के भीतर ही दूसरा भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 6.2 रही।

Updated: Oct 03, 2023, 03:32 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में बुधवार दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई जा रही है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र का कहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल था।

बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहला झटका 2.25 बजे आया, जिसकी तीव्रता 4.6 थी। दूसरा झटका 2.53 पर आया जिसकी तीव्रता 6.2 रही। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी झटके महसूस हुए हैं।

दिल्‍ली-एनसीआर में भूकंप के झटकों की तीव्रता काफी तेज थी। ऐसे में लोग घरों और ऑफिस से बाहर निकल आए। इस भूकंप का केंद्र सतह से 5 किलोमीटर की गहराई पर था और इस कारण इसके झटके काफी तेज और दूर तक महसूस किए गए।भूकंप से फिलहाल कोई जनहानि की खबर नहीं है।