Medchal Telangana: स्टेशन पर खड़े दो डिब्बों में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
तेलंगाना के Medchal रेलवे स्टेशन में खड़े 2 रेलवे कोचों में लगी आग, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं, दक्षिण मध्य रेलवे के CPRO ने की घटना की पुष्टि

मेडचल। तेलंगाना के मेडचल रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया। स्टेशन पर खड़े दो रेल डिब्बों में आग लग गई। इस स्टेशन पर 10 कोच डिब्बे खड़े थे। जिसमें से दो डिब्बों में आग लग गई। जिसके बाद स्टेशन में धुआं ही धुआं फैल गया। धुएं की वजह से कुछ नजर नहीं आ रहा था। आग लगने की खबर फैलते ही स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई, वहां मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले बाल्टियों में पानी लेकर आग बुझाने की कोशिश की।
#WATCH तेलंगाना: मेडचल रेलवे स्टेशन पर खड़े दो रेल डिब्बों में आग लगी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2020
दक्षिण मध्य रेलवे के CPRO ने बताया, "स्टेशन पर खड़े 10 कोचों में से 2 में आग लगी है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं।" pic.twitter.com/B62z7p4S4D
इस घटना की पुष्टि दक्षिण मध्य रेलवे के CPRO सीपी राकेश ने की है। CPRO से मिली जानकारी के अनुसार मेडचल स्टेशन पर खड़े 10 रेलवे कोचों में से 2 में आग की चपेट में आ गए। आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है।
इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग की लपटें नजर नहीं आ रही थीं, केवल डिब्बों से धुआं निकलता दिखाई दिया। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।