WhatsApp Fraud: व्हाटसऐप के ज़रिए OTP स्कैम, ऐसे किसी भी कॉल से रहें सावधान

किसी को अपना व्हाटसऐप का OTP या कोई भी OTP किसी भी हालत में न दें, कोई मांगे तो साफ मना कर दें और साइबर क्राइम विभाग को खबर करें

Updated: Nov 27, 2020, 02:28 PM IST

Photo Courtesy: BBC
Photo Courtesy: BBC

नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का प्रयोग लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब हैकर्स भी इस ऐप का इस्तेमाल फ्रॉड करने के लिए करने लगे हैं। व्हाटसएप के जरिए अब एक नए तरह का स्कैम भी हो रहा है, जिसकी लोगों को बहुत कम जानकारी है। ऐसे में खुद को इस स्कैम से बचाए रखने की सबसे बड़ी चुनौती हर स्मार्ट फोन यूजर के सामने है। क्योंकि इस स्कैम के जरिए हैकर्स स्कैम के जरिए फोन में मौजूद सभी तरह की जानकारी निकाल सकते हैं। व्हाटसएप के जरिए होने वाले इस घोटाले को OTP स्कैम  के नाम से जाना जाता है।

कैसे होता है व्हाट्सएप स्कैम 

जब आप किसी नए स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप सेट करते हैं, तो प्लेटफॉर्म आपके पंजीकृत नंबर पर एक ओटीपी भेजता है।यह OTP आपके खाते में लॉग इन करने के लिए आवश्यक के साथ साथ अनिवार्य होता है।

ओटीपी को सफलतापूर्वक प्रदान करने के बाद, आपका वॉट्सऐप अकाउंट बहाल हो जाता है। फ्रॉडस्टर्स इस प्रक्रिया का लाभ उठाने और आपके वॉट्सऐप अकाउंट तक पहुंचने की योजना बनाते हैं। एक हैकर अपने फोन पर वॉट्सऐप इंस्टॉल करता है और आपका नंबर दर्ज करता है। वह आपको ओटीपी हड़पने के लिए कॉल या मैसेज करेगा। यदि आप वन टाइम पासवर्ड प्रदान करते हैं, तो हैकर को आपके खाते और डेटा तक पहुंच मिल जाएगी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस तरह का घोटाला पिछले काफी समय से चल रहा है। हैकर आपके समूह की चैट का उपयोग अपने उत्पाद या सेवा को बढ़ावा देने के लिए कर सकता है। वह आपकी प्रोफाइल तस्वीर बदल सकता है या आपके खाते में कोई और बदलाव भी कर सकता है। 

कैसे बचें हैकर से

जब तक आप पासवर्ड शेयर नहीं करते हैं, वॉट्सऐप के जरिए हो रही इस ठगी से बचना संभव है। इसलिए अगर आपसे कोई भी OTP मांगता है, तो साफ मना कर दें और हैकर द्वारा किए गए प्रयास के बारे में साइबर क्राइम विभाग को सूचना दें।अपने डेटा को सुरक्षित रखने का , भले ही वो कोई भी बहाना बना रहा हो। एक और तरीका यह है कि आप अपने एकाउंट में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को एक्टिवेट कर लें।