आप हमें चुप नहीं करा सकते, नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में छापे पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया, जयराम रमेश बोले- ये प्रतिशोध का हिस्सा है, ED का इस्तेमाल सरकार द्वारा विपक्ष की सरकारों को गिराने, विपक्षियों को डराने और के लिए किया जा रहा है

Updated: Aug 02, 2022, 01:17 PM IST

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड अखबार के दफ्तर में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष जयराम रमेश ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि आप हमें चुप नहीं करा सकते। वहीं कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि ईडी का दुरुपयोग विपक्ष को डराने के लिए किया जा रहा है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने ट्वीट किया, 'हेराल्ड हाउस, बहादुर शाह जफर मार्ग पर छापे देश के प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस कांग्रेस के खिलाफ जारी हमले और प्रतिशोध का एक हिस्सा है। हम मोदी सरकार के खिलाफ बोलने वालों के विरुद्ध इस प्रतिशोध की राजनीति की कड़ी निंदा करते हैं। आप हमें चुप नहीं करा सकते।' 

कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि, 'आज ED ने नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर छापा मारा। मोदी सरकार बदले की भावना से आज जिस तरह काम कर रही है, वैसा भारत के इतिहास में कभी नहीं हुआ। यंग इंडिया सेक्शन 25 की कम्पनी है, जो नॉट फ़ॉर प्रॉफिट की कम्पनी है और इसके डायरेक्टर्स को कोई मुनाफा मिल ही नहीं सकता। AJL एक न्यूज़ पेपर है, कोई कॉमर्शियल ऑर्गनाइजेशन नहीं है- जैसा भाजपा प्रचारित कर रही है।'

सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि, 'ED ने सोनिया गांधी जी से 3 दिन पूछताछ की और राहुल गांधी जी से 5 दिन 50 घण्टे पूछताछ की। अब या तो ED बिलकुल नाकारा बन चुकी है या भाजपा का Election Department बन चुकी है। ED का इस्तेमाल सरकार द्वारा विपक्ष की सरकारों को गिराने; विपक्षियों को डराने और अपने ही लोगों को नियंत्रित करने के लिए किया जा रहा है।'

यह भी पढ़ें: देश बेच दिया, अब राष्ट्रीय ध्वज बेचने निकले हैं, BJP दफ्तर में तिरंगा विक्रय केंद्र खोलने पर भड़की कांग्रेस

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि, 'इस देश के असल मुद्दे महंगाई और बेरोजगारी है। आप कितने ही छापे मारे लो, हम सड़क से संसद तक इन दो मुद्दों पर आवाज़ उठाते रहेंगे। ED के छापों से डरने वाले और लोग होंगे, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, हमारे नेता और हम इन छापों से नहीं डरेंगे। ED के छापों से बिना डरे हम कमरतोड़ महंगाई और बेलगाम बेरोजगारी पर सरकार से सवाल करते रहेंगे।'