राहुल गांधी के खिलाफ झूठी खबर मामले में जी न्यूज का एंकर गिरफ्तार, नोएडा पुलिस अपने साथ ले गई

इससे पहले रायपुर पुलिस उन्हें अरेस्ट करने पहुंची थी, लेकिन इस दौरान यूपी और छत्तीसगढ़ पुलिस में ठन गई, रायपुर पुलिस ने जब अरेस्ट वारंट दिखाया तो नोएडा पुलिस ले गई

Updated: Jul 05, 2022, 06:43 AM IST

नोएडा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ झूठी खबर बनाकर पेश करने और फर्जी वीडियो क्लिप चलाने के मामले में टीवी चैनल जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सामाचार चैनल जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन के घर मंगलवार सवेरे छत्तीसगढ़ पुलिस भी पहुंची थी लेकिन वे गिरफ्तार नहीं कर सके।

दरअसल, छत्तीसगढ़ पुलिस तड़के 5.30 रोहित के इंदिरापुरम स्थित घर के बाहर पहुंच गई। दरवाजे पर पुलिस देख रोहित ने ट्वीट कर यूपी पुलिस से मदद मांगी। गाजियाबाद पुलिस ने उनके ट्वीट का जवाब ट्वीट से दिया कि वे मदद के लिए जरूरी कार्रवाई कर रहे हैं। रोहित ने ट्वीट किया, 'बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मुझे अरेस्ट करने के लिए मेरे घर के बाहर खड़ी है। क्या ये कानूनन सही है?'

एंकर रोहित रंजन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने लिखा- 'सूचित करने के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है। फिर भी, अब उन्हें सूचित कर दिया गया है। पुलिस टीम ने कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट दिखाया है। आपको सहयोग करना चाहिए, जांच में शामिल होना चाहिए और अपना बचाव अदालत में रखना चाहिए।'

रोहित रंजन के ट्वीट पर दिल्ली बीजेपी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा– ‘प्लीज हेल्प शलभमणि त्रिपाठी जी’। बीजेपी नेता शलभमणि त्रिपाठी ने बग्गा के इस ट्वीट के जवाब में लिखा है- 'जी'। इसके बाद लोकल पुलिस वहां पहुंची और रायपुर पुलिस को गिरफ्तार करने से रोका। रायपुर पुलिस ने कोर्ट के अरेस्ट वारंट दिखाया तो नोएडा से पुलिस भेजी गई। इसके बाद नोएडा पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई। 

यह भी पढ़ें: डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर पर बवाल, सिगरेट पीती दिखीं मां काली, हाथ में LGBTQ का झंडा

दरअसल, नोएडा के थाना सेक्टर 20 में भी रोहित के खिलाफ केस दर्ज था। माना जा रहा है कि राहुल गांधी के बयान को तोड़-मरोड़कर दिखाने पर हुई FIR के सिलसिले में वे गिरफ्तार हुए हैं। पिछले दिनों एंकर रोहित रंजन ने अपने स्पेशल टीवी शो में राहुल गांधी के बयान को तोड़ मरोड़कर दिखाया था। हालांकि, बाद में उन्होंने माफी मांग ली। आरोपी एंकर के खिलाफ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी मुकदमे दर्ज हैं।