गुलों में रंग भरे, बाद-ए-नौ-बहार चले

प्रकृति को सजाने और चार चाँद लगानेवाले मौसम बसंत, यानी ऋतुओं के राजा की मनोहारी छटा

Updated: Mar 14, 2021, 12:47 PM IST

Previous Next 
पलाश के रंग के बिना अधूरा है बसंत का मुख्य त्योहार होली
2 / 8

2. पलाश के रंग के बिना अधूरा है बसंत का मुख्य त्योहार होली

टेंसू के फूल और त्योहार के रंग एक दूसरे के पर्याय से रहे हैं। नारंगी रंग और प्रकृति को अपने आगोश से भर देनेवाला यह फूल साउथ इस्ट यानी दक्षिण पूर्व के देशों में बहुतायत से पाया जाता है। टेंसू यानी पलाश का बॉटेनिकल नेम Butea monosperma है।