गुलों में रंग भरे, बाद-ए-नौ-बहार चले

प्रकृति को सजाने और चार चाँद लगानेवाले मौसम बसंत, यानी ऋतुओं के राजा की मनोहारी छटा

Updated: Mar 14, 2021, 12:47 PM IST

Previous Next 
कली से फूल बनने की प्रकिया में Passion flower
7 / 8

7. कली से फूल बनने की प्रकिया में Passion flower

Passion flowers वैसे तो हर्बल इस्तोमाल के लिए जाना जाता है। इसका इस्तेमाल नींद की बीमारी, तनाव और हिस्टीरिया आदि बीमारियों के लिए किया जाता है। लेकिन इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। इसका वैज्ञानिक नाम Passiflora है। यह बसंत और तेज़ धूप के समय बेहतर खिलता है।