गुलों में रंग भरे, बाद-ए-नौ-बहार चले
प्रकृति को सजाने और चार चाँद लगानेवाले मौसम बसंत, यानी ऋतुओं के राजा की मनोहारी छटा
6. नाम ही पहचान है- Golden yellow Adenium flower
इस फूल को डेजर्ट रोज भी कहा जाता है। लेकिन इसकी पहचान इसके वैज्ञानिक नाम एडीनियम ओबेसम से ही बन गई है। यह एक छोटे आकार का मोटे तनों वाला पौधा है, जिसमें पानी कम और धूप ज्यादा चाहिए होती है। लेकिन इस पौधे की खासियत ये है कि जब फूल खिलते हैं तो सारी पत्तियां लगभग झड़ जाती हैं। फूल और मोटी जड़ों वाला यह पौधा बेहद आकर्षक लगता है। इसके खिलने का समय भी बसंत ही है।