Ahmed Patel : पीएम मोदी और अमित शाह के मेहमान घर आए थे

Congress Leader : चीन से लड़ने की बजाय विपक्ष से लड़ रही है केंद्र सरकार

Publish: Jun 28, 2020, 10:06 PM IST

संदेसारा घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से पूछताछ करने के लिए उनके घर पहुंची। इस पूछताछ के बाद प्रतिक्रिया में अहमद पटले ने कहा है कि 'मोदी और अमित शाह जी के मेहमान आज घर आए थे।

ईडी की टीम ने करीब करीब साढ़े आठ घंटे तक अहमद पटेल से पूछताछ की। पूछताछ के बाद पटेल ने ट्वीट किया कि यदि आप विश्लेषण करेंगे तो पाएंगे कि पिछले कई वर्षों में एक स्पष्ट पैटर्न दिखाई दे रहा है.. हर बार जब भी राज्य सभा, लोकसभा, विधानसभा चुनाव या सरकार पर संकट आता है तो एक व्यक्ति के निर्देश पर कोई न कोई जांच एजेंसी ​​सक्रिय हो जाती है।

Click :  Congress नेता अहमद पटेल के घर पहुंची ED

दुर्भाग्‍य से इस बार इकॉनोमी, हेल्‍थ और नेशनल सिक्‍यूरिटी के प्रबंधन में बीजेपी सरकार की विफलता इतनी बड़ी है, कि कोई भी एजेंसी इन मुद्दों से ध्‍यान नहीं भटका पा रही है। महामारी और चीन से लड़ने की बजाय यह सरकार विपक्ष से लड़ने के लिए अधिक उत्सुक है। बहरहाल, हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और न ही हम सरकार की विफलताओं और उनके पिछले भ्रष्टाचार की आलोचना और पर्दाफाश करने से डरते हैं।