IPL 2020: रविवार को जारी होगा आईपीएल का शेड्यूल

IPL Schedule 2020: आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा है कि रविवार को जारी किया जाएगा आईपीएल 2020 का शेड्यूल

Updated: Sep 06, 2020, 05:53 PM IST

Photo Courtesy : newsheads.in
Photo Courtesy : newsheads.in

नई दिल्ली। आईपीएल के तेरहवें सीज़न का सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन अब तक बीसीसीआई ने आईपीएल का शेड्यूल जारी नहीं किया है। 19 सितंबर से आईपीएल का आयोजन शुरू होना है लेकिन अब तक टूर्नामनेंट में खेलने वाली टीमों को यह पता नहीं है कि उन्हें मैदान में कब और कौनसी टीम से भिड़ना है। 

ताज़ा जानकारी के मुताबिक कल यानी रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईपीएल का शेड्यूल जारी कर सकता है। इस बात की पुष्टि आईपीएल संचालन परिषद ( गवर्निंग काउंसिल ) के चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने की है। ब्रिजेश पटेल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया है कि कल आईपीएल का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। 

आईपीएल के आगाज़ में अब दो हफ्तों का ही समय बचा रहा गया है। ऐसे में आईपीएल के शेड्यूल का इंतज़ार न सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों को है बल्कि टीमें भी चाहती हैं कि आईपीएल का शेड्यूल जारी हो जिससे वे पूरी तरह से आईपीएल की तैयारियो में जुट सकें। आईपीएल फ्रेंचाइज़ी भी बीसीसीआई से संपर्क साध कर कई दफा आईपीएल शेड्यूल जारी करने की मांग कर चुकी हैं।