रमन सिंह के ट्वीट को ट्विटर ने बताया मैनिपुलेटेड मीडिया, सीएम बघेल ने कहा, संघ की यह दीक्षा काम नहीं आएगी

फर्जी टूलकिट मामले में कांग्रेस ने ट्विटर को पत्र लिखा है, जिसमें कांग्रेस ने ट्विटर को मोदी सरकार के कुल 11 मंत्रियों के ट्वीट को मैनिपुलेटेड मीडिया करार देने की मांग

Publish: May 25, 2021, 10:40 AM IST

Photo Courtesy: BW Business World
Photo Courtesy: BW Business World

रायपुर। ट्विटर टूलकिट मामले में अब ट्विटर ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के ट्वीट को मैनिपुलेटेड मीडिया करार दे दिया है। रमन सिंह के ट्वीट को मैनिपुलेटेड मीडिया करार देने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम पर निशाना साधा है। भूपेश बघेल ने आरएसएस का ज़िक्र करते हुए रमन सिंह से कहा है कि संघ की दीक्षा काम नहीं आएगी। 

भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर रमन सिंह के ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा किया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के कथित टूलकिट का ज़िक्र करते हुए कहा था कि कांग्रेस बेलो द बेल्ट राजनीति कर रही है। रमन सिंह ने कहा था कि कांग्रेस महामारी से लड़ने के बजाय लोगों को आपस में लड़ा रही है। रमन सिंह के ट्वीट को भूपेश बघेल ने कहा है कि 'Twitter ने डॉ रमन सिंह के कथित टूलकिट को भी manipulated media बता दिया है।साँच को आँच नहीं!हजार बार झूठ बोलने से झूठ सच हो जाता है ऐसी संघ दीक्षा अब काम न आएगी।'

यह भी पढ़ें : चीफ जस्टिस के कारण राकेश अस्थाना और वाईसी मोदी हुए सीबीआई चीफ बनने की रेस से बाहर, कांग्रेस ने किया CJI का समर्थन

इससे पहले ट्विटर संबित पात्रा के ट्वीट को भी मैनिपुलेटेड मीडिया करार दे चुका है। रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ रायपुर में एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है। हालांकि संबित पात्रा के ट्वीट पर केंद्र सरकार ने ट्विटर को नोटिस भी भेजा था। सोमवार को दिल्ली पुलिस के विशेष दल ने ट्विटर के दिल्ली और गुरुग्राम स्थित कार्यालयों पर छापेमारी भी की थी। 

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने ट्विटर को लिखा पत्र, मोदी सरकार के 11 मंत्रियों के ट्वीट्स को मैनिपुलेटेड मीडिया करार देने की मांग की

राहुल गांधी ने ट्विटर के कार्यालय के ऊपर हुई कार्रवाई पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि सत्य किसी से डरता नहीं है। उधर कांग्रेस पार्टी ने रमन सिंह और संबित पात्रा के ट्वीट को मैनिपुलेटेड मीडिया करार दिए जाने के बाद मोदी सरकार के 11 मंत्रियों के ट्वीट्स को मैनिपुलेटेड मीडिया करार दिए जाने की मांग की है। कांग्रेस ने कहा है कि यह सभी कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं।