Chhattisgarh : निजी लैब में बिना लक्षण कोरोना टेस्ट की शिकायत

बिना लक्षण कोरोना जांच करवाए जाने की शिकायतों के बाद एमएचओ कार्यालय ने लैब के खिलाफ नोटिस किया जारी

Publish: Jun 19, 2020, 02:41 AM IST

Photo courtesy : zee news
Photo courtesy : zee news

छत्तीसगढ़ में निजी लैब में जबरन कोरोना जांच करवाने के मामले का खुलासा हुआ है। निजी एसआरएल लैब में बिना लक्षण वाले मरीजों के भी स्वाब सैंपल लेकर जबरन जांच की जा रह है। शिकायत मिलने के बाद सीएमएचओ कार्यालय ने लैब के खिलाफ नोटिस जारी संचालक से पूछा है कि किस प्रोटोकाल के तहत ये कार्य किया जा रहा है। आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में परेशानी वाले मरीजों का ही सैंपल लेकर जांच के लिए भेजना है।

दरअसल प्रदेश में केवल एक निजी लैब कोरोना जांच के लिए अधिकृत है। इसका शुल्क 4500 रुपए है, जो मरीज को देना है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में बुधवार को कुल 71 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। जिनमें से 25 नए संक्रमित मरीज रायपुर में एक साथ मिले थे। इसमें से एक दिन पहले मिले निजी एसआरएल लैब से संक्रमित कर्मी के संपर्क में आए 13 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसे लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने लैब संचालक को नोटिस थमा दिया है। वहीं मेडिकल कॉलेज के तीन चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी और अन्य मरीजों को देर रात अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि संक्रमितो में 15 पुरुष और 10 महिला मरीज शामिल हैं। सभी, जैनम भवन न्यू रायपुर, तिल्दा, फाफाडीह, अवंति विहार, देवेंद्र नगर सेक्टर-5, आरोग्य हॉस्पिटल शंकर नगर, हाउस नंबर 554 सुंदर नगर, प्रोफेसर कॉलोनी, आमापारा, डीएम टॉवर बिरगांव इलाके के हैं। सबसे अधिक 8 मरीज जैनम भवन इलाके से मिले। सभी इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इलाके में जवान तैनात कर दिए गए हैं। 

मरीजों के रिकवरी दर में बढ़ोतरी

छत्तीसगढ़ के लिए एक राहत देने वाली खबर है। यहां मरीजों की रिकवरी दर में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 48 घंटों की बात करें तो 140 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 250 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई है। स्वास्थ विभाग के मेडिकल बुलिटिन के अनुसार बुधवार को कुल 71 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। जिनमें से रायपुर जिले से 25, जांजगीर-चाम्पा से 10, बलोदा बाजार से 8, रायगढ़ से 5, बेमेतरा कोरिया गरियाबंद व महासमुंद से 4-4, जशपुर से 3, दुर्ग से 2, मुंगेली व राजनांदगाव से 1-1 मरीज मिले है। वहीं 148 कोरोना मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किये गए है, फलस्वरूप एक्टिव संख्या घट कर 756 हो गयी है। अब तक 9 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इन नए मरीजों में ज्यादातर बिना लक्षण वाले मरीज थे। डॉक्टरों की मानें तो बिना लक्षण वाले मरीज जल्दी ठीक होते हैं ।