छत्तीसगढ़ के गली-मोहल्लों में ईडी और सीबीआई घूम रही है, सीएम भूपेश का केंद्र पर हमला
ईडी भस्मासुर है। उसे भस्मासुर की तरह वरदान मिला है। संभावना है कि ईडी ही वरदान देने वालों के पीछे ही न पड़ जाए। पाप का घड़ा अभी बचा है, जैसे ही लबालब होगा छलकेगा: सीएम भूपेश बघेल
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी और सीबीआई लगातार छापेमारी कर रही है। शुक्रवार को भी रायपुर और भिलाई में ED और CBI ने छापे मारे। शराब कारोबार से जुड़े व्यापारियों के यहां यह छापेमारी हुई। इस छापे पर प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए ईडी को भस्मासुर करार दिया है।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, 'ईडी भस्मासुर है। उसे भस्मासुर की तरह वरदान मिला है। जैसे भगवान शिव ने भस्मासुर को वरदान दिया था, वैसे ही ईडी को मिला हुआ है। संभावना है कि ईडी ही वरदान देने वालों के पीछे ही न पड़ जाए, जो अति है उसका अंत होना तय है। पाप का घड़ा अभी बचा है, जैसे ही लबालब होगा छलकेगा।'
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में बनेगी कांग्रेस की सरकार, रुझानों में कांग्रेस बहुमत के पार, डीके शिवकुमार कनकपुरा से जीते
सीएम भूपेश ने प्रदेश ने आगे कहा कि, 'जैसे गली-मोहल्लों में लोग घूमते हैं। वैसे ही छत्तीसगढ़ के गली-मोहल्लों में ईडी और सीबीआई घूम रही है। पहले ईडी के पहुंचने पर लोग सोचते थे कि प्रतिष्ठा कम हो गई है पर अब ऐसा नहीं है। कर्नाटक चुनाव के बाद अगला टारगेट छत्तीसगढ़ होगा। वैसे 20 से 25 अधिकारी आने वाले हैं।'
कर्नाटक चुनाव नतीजों को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि, 'जनता बीजेपी को नकार चुकी है। बजरंग बली का आशीर्वाद किसके साथ है आज पता चल गया है। बजरंग बली का गदा भाजपाइयों के सिर पर पड़ा है। हिमाचल के बाद कांग्रेस अब कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। देश के लोग अब भाजपा की असलियत समझ चुके हैं।'