पीएनबी ने अपनी ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, जाने कितना मिलेगा इंटरेस्ट

इस साल दूसरी बार सरकारी बैंक पीएनबी ने अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की, अब ये बढ़कर 8 फ़ीसदी तक पहुंच गई हैं।

Updated: Feb 20, 2023, 12:33 PM IST

नई दिल्ली। सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को तोहफा देते हुए एफडी यानी फिक्सड डिपॉजिट की दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की जमा पर एफडी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।

जानकारी के मुताबिक बैंक ने अपनी ब्याज दर 0.30 फीसदी तक बढ़ा दी है। ये नई दरें 20 फरवरी से लागू हो चुकी हैं। बैंक सबसे अधिक ब्याज 666 दिनों की एफडी पर दे रहा है। 666 दिनों की एफडी पर आम लोगों को 7.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 साल से ऊपर पर 8.05 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है। बैंक ने एफडी पर करीब 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

 

यह भी पढ़ें:टीवी से जी, स्टार और सोनी के चैनल को किया गया ब्लॉक, 4.5 करोड़ उपभोक्ता हुए प्रभावित

अधिक जानकारी पीएनबी की वेबसाइट पर दी गई है, जिसमें एफडी की दरें इससे पहले 1 फरवरी को बढ़ाई गई थी। ठीक 19 दिन के बाद एक बार फिर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला हुआ है।

तो वहीं भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक सहित कई बैंकों ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 8 फरवरी को रेपो दरों में 25 अंकों की बढ़ोतरी के तुरंत बाद फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।