शेयर मार्केट में जबरदस्त उछाल, लगातार तीसरे दिन ऑल टाइम हाई पर बाजार, सेंसेक्स ने 80,392 का लेवल छुआ
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट है। IT, बैंकिंग और पावर शेयर्स में ज्यादा तेजी है।
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है। गुरुवार 4 जुलाई को शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,392 और निफ्टी ने 24,401 का लेवल छुआ। अभी सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 80,350 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी में भी करीब 100 अंक की तेजी देखने को मिल रही है। ये 24,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट है। IT, बैंकिंग और पावर शेयर्स में ज्यादा तेजी है। शरुआती कारोबार में निफ्टी 50 इंडेक्स में 34 शेयर बढ़त पर खुले, जबकि 14 शेयरों में गिरावट आई। निफ्टी 50 के टॉफ गेनर्स में हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल थे। जबकि टॉप लूजर्स मेंएचडीएफसी बैंक, सिप्ला, डॉ रेड्डीज और श्रीराम फाइनेंस शामिल रहे।
बता दें कि बीते दिन यानी बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पहली बार ऐतिहासिक 80,000 अंक के स्तर को पार कर 80,074.30 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। इससे पहले सेंसेक्स ने 25 जून को पहली बार 78,000 का स्तर और 27 जून को 79,000 का स्तर पार किया था।
सेंसेक्स को 70 हजार से 80 हजार तक पहुंचने में 7 महीने लगे हैं। 11 दिसंबर 2023 को सेंसेक्स 70 हजार पर था, जो अब, यानी 3 जुलाई को 80 हजार पर पहुंच गया है। वहीं, सेंसेक्स 60 हजार से 70 हजार पर पहुंचने में 2 साल से ज्यादा लगे थे। इस साल इस साल अब तक सेंसेक्स में 10% और बीते 1 साल में 22% की तेजी देखने को मिली है।