Chadwick Boseman: आखिरी ट्वीट ने बनाया सबसे ज्यादा लाइक पाने का रिकॉर्ड
US actor Chadwick Boseman: चैडविक बोसमैन को मशहूर फिल्म ब्लैक पैंथर में दमदार अभिनय के लिए मिली थी ख्याति, कोलिन कैंसर से जूझ रहे थे बोसमैन

हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता चैडविक बोसमैन के आखिरी ट्वीट ने लाइक के मामले में दुनियाभर के सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं। ब्लैक पैंथर फेम अभिनेता बोसमैन का आखिरी ट्वीट 24 घंटे के भीतर अबतक के सबसे ज्यादा लाइक किया जाने वाला ट्वीट बन गया है। ट्वीटर ने अपने आधिकारिक अकाउंट से खुद इस बात की जानकारी दी है।
ट्वीटर ने इस बात की पुष्टि करते हुए रविवार को ट्वीट किया कि बोसमैन की मौत का घोषणा अबतक का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ट्वीट है। खबर लिखे जाने तक इसे 63 लाख लोगों ने पसंद किया है वहीं 30 लाख लोगों ने रिट्वीट किया है। कमेंट्स की बात करें तो इस ट्वीट पर 1 लाख 63 हजार लोगों ने इसपर प्रतिक्रियाएं दी है।
Most liked Tweet ever.
— Twitter (@Twitter) August 29, 2020
A tribute fit for a King. #WakandaForever https://t.co/lpyzmnIVoP
बता दें कि शुक्रवार को 43 साल की उम्र में चैडविक की कैंसर से मौत हुई थी। इसके बाद उनके परिवार ने उनके आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इस बात की घोषणा की थी। बोसमैन की मृत्युपरांत उनके परिवार ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि चैडविक एक सच्चे योद्धा थे। बीमारी के बीच भी उन्होंने आप तक अपना अभिनय और वो सभी फिल्में पहुंचाईं, जिन्हें आप लोगों ने ढ़ेर सारा प्यार दिया।
Click: Chadwick Boseman: ब्लैक पैंथर फेम अभिनेता चैडविक बोसमैन का निधन
बोसमैन ने हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ब्लैक पैंथर में काम किया था। फिल्म में उनके दमदार अभिनय के लिए काफी ख्याति मिली थी। बोसमैन की इस फिल्म को ऑस्कर में सात श्रेणियों में नामांकित किया गया था। चैडविक की आखिरी फिल्म इसी वर्ष रिलीज हुई थी। चैडविक ने अंतिम दफा 'डा 5 ब्लड्स में अभिनय किया था।'