सारा अली और जान्हवी कपूर ने बताया लॉकडाउन में कैसे रहें फिट, एक साथ वर्कआउट करती नजर आईं हसीनाएं
बालीवुड एक्ट्रेस का एक्सरसाइज करते वीडियो हुआ वायरल, गार्डन में कसरत करती दिखीं सारा और जान्हवी, जस्टिन बीबर के गाने पर किया वर्क आउट

बालीवुड में कम ही देखने को मिलता है जब दो कॉम्पटीटर्स एक साथ नजर आएं। लेकिन श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर और सैफ-अमृता की बेटी सारा अली खान इस मिथक को तोड़ती नजर आ रही है। दोनों की दोस्ती होती नजर आ रही है। सारा और जान्हवी का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों साथ में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। दोनों जस्टिन बीबर के सॉन्ग को इन्ज्वाय करते हुए वर्क आउट कर रही हैं।
वैसे तो सारा और जान्हवी अक्सर अपने जिम के वर्क आउट की पिक्स शेयर करती रही हैं। लेकिन यह पहला मौका है जब दोनों एकसाथ वर्कआउट कर रही हैं।
फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। जिसमें बालीवुड की ब्यूटिफुल दीवा मस्ती भरे अंदाज में डंबल्स उठा रही हैं। इसी वीडियों में उन्होंने लेग वर्क आउट भी किया है।
इससे पहले सारा उपने कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं। उनका कहना है कि नो गेन विदाउट पेन, याने बिना मेहनत के फिगर मेंटेन करना मुश्किल है।
वायरल वीडियो में सारा और जान्हवी की फिटनेस ट्रेनर नम्रता पुरोहित भी दिखाई दे रही हैं। दोनों एक्ट्रेस लोअर स्क्वैट्स करती नजर आई हैं।
हाल ही में सारा और जान्हवी मालदीव से लौटी हैं। जान्हवी हाल ही में राजकुमार राव के साथ रूही फिल्म में नजर आई थीं।
वहीं सारा अली खान वरुण कुली नंबर 1 आई थी। अब सारा अक्षय कुमार के साथ फिल्म अतरंगी रे में नजर आने वाली हैं।