केन्या के बाद अब बांग्लादेश ने दिया अडानी ग्रुप को झटका, बिजली परियोजना से जुड़ी डील की होगी जांच

घुस कांड मामले में नाम सामने आने के बाद पहले केन्या ने अडानी ग्रुप के साथ सारे डील्स रद्द कर दिए थे, अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अडानी समूह को झटका दिया है।

Updated: Nov 25, 2024, 03:03 PM IST

नई दिल्ली। भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। घुस कांड मामले में नाम सामने आने के बाद पहले केन्या ने अडानी ग्रुप के साथ सारे डील्स रद्द कर दिए थे। अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अडानी समूह को झटका दिया है। बांग्लादेश ने अडानी ग्रुप के साथ हुई डील्स के जांच के निर्देश दिए हैं।

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की तरफ से गठित एक समीक्षा समिति ने रविवार को अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के शासन की तरफ से भारत के अडानी समूह के साथ एक सहित कई व्यावसायिक समूहों के साथ हस्ताक्षरित बिजली समझौतों की जांच के लिए एक जांच एजेंसी को नियुक्त करने की सिफारिश की। 

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, 'बिजली, ऊर्जा और खनिज संसाधन मंत्रालय की राष्ट्रीय समीक्षा समिति ने 2009 से 2024 तक शेख हसीना के निरंकुश शासन के दौरान हस्ताक्षरित प्रमुख बिजली उत्पादन समझौतों की समीक्षा के लिए एक प्रतिष्ठित कानूनी और जांच एजेंसी की नियुक्ति की सिफारिश की है।'

मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि समिति वर्तमान में सात प्रमुख ऊर्जा और बिजली परियोजनाओं की समीक्षा कर रही है, जिसमें अदाणी (गोड्डा) बीआईएफपीसीएल 1234.4 मेगावाट कोयला आधारित संयंत्र, अदाणी पावर लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी शामिल है।

यह भी पढे़ं: अडानी को शाम होते-होते दूसरा बड़ा झटका, घूस कांड के बाद केन्या ने अडानी ग्रुप के साथ कैंसिल की सभी डील

इससे पहले केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने गुरुवार को भरी संसद में अडानी के सारे प्रोजेक्ट रद्द करने संबंधी ऐलान किया था। विलियम रूटो ने कहा कि हमारी सरकार पारदर्शिता और ईमानदारी के सिद्धांतों पर काम करती है और ऐसे समझौतों को मंजूरी नहीं देगी, जो देश की छवि और हितों के खिलाफ हों। हम ऐसे किसी भी कॉन्ट्रेक्ट को स्वीकार नहीं करेंगे, जो हमारे देश की नीतियों और मूल्यों के खिलाफ हो।