130 देशों को अब तक कोरोना का एक भी टीका नहीं मिला, संयुक्त राष्ट्र ने बताया बहुत बड़ी नाइंसाफ़ी

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने कहा, 10 देशों में 75 फ़ीसदी टीकाकरण हो गया है, लेकिन 130 देशों को वैक्सीन की एक भी डोज़ नहीं मिलना दुखद, G-20 देश मिलकर बदलें हालात

Updated: Feb 18, 2021, 11:12 AM IST

Photo Courtesy: Amar ujala
Photo Courtesy: Amar ujala

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कोरोना के टीकाकरण के मामले में दुनिया के देशों के बीच भारी गैरबराबरी की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि दुनिया के 10 फीसदी देशों में 75 फीसदी आबादी को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है, जबकि 130 देश ऐसे हैं, जिन्हें अब तक वैक्सीन का एक डोज़ भी नहीं मिला है। गुटेरेस ने इसे बहुत बड़ी नाइंसाफी बताया है।

गुटेरेस ने कोरोना वैक्सीन के वितरण में मौजूद इस गैरबराबरी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर हमें महामारी से उबरना है तो किसी भी हालत में और किसी भी कीमत पर सबको कोरोना का टीका उपलब्ध कराना ही होगा। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने सुरक्षा परिषद की मीटिंग के दौरान कहा कि टीका वितरण में मौजूद गैरबराबरी देखकर उन्हें बहुत दुख और गुस्सा आता है।  

उन्होंने कोरोना वैक्सीन के उचित वितरण के लिए जल्द से जल्द वैश्विक टीकाकरण योजना लाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना में वैज्ञानिकों, वैक्सीन निर्माताओं और फाइनेंसर्स को भी शामिल किया जाए। गुटेरेस ने दुनिया के ताकतवर देशों से समूह G-20 से इस योजना के लिए टास्क फोर्स बनाने की अपील भी की है। जिससे दुनिया के सभी देशों में कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति की जा सके। 

दुनिया भर में कोरोना महामारी का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक दुनिया में कोविड 19 संक्रमित मरीजों की गिनती करीब 11.04 करोड़ से अधिक हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब तक कोरोना संक्रमण से 8 करोड़ 53 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। 24 लाख 39 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। कोरोना संक्रमण के मामले में अमेरिका अव्वल है, दूसरे नंबर पर भारत और तीसरे नंबर पर ब्राजील है।

अमेरिका में करीब 28,453,526 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 18,596,497 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। जबकि 502,544 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है। भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 10,949,546, वहीं 10,654,706 मरीज रिकवर हो चुके हैं, जबकि 156,038 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। तीसरे नंबर पर ब्राजील है जहां 9,979,276 संक्रमित, 242,178 मरीजों की मौत हो चुकी है, 8,950,450 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं।