BJP Election Campaign: पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाती रही महिला, भाषण देते रहे बीजेपी के स्टार प्रचारक

Prabhat Jha inhuman behaviour: बीजेपी के स्टार प्रचारक व राज्यसभा सांसद प्रभात झा का चुनाव प्रचार के दौरान अमानवीय व्यवहार, मतदाता को भगवान बताने वाले झा के पैरों में गिड़गिड़ाती रही बुजुर्ग

Updated: Oct 15, 2020, 10:21 PM IST

Photo Courtsey: Twitter
Photo Courtsey: Twitter

सागर। मतदाताओं को भगवान बताने वाले बीजेपी नेता प्रभात झा का एक बुजुर्ग महिला मतदाता के साथ अमानवीय व्यवहार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला प्रभात झा के पैरों में गिरी हुई है और उनसे कुछ कह रही है लेकिन वह एक बार नीचे देखते हैं और अपना भाषण जारी रखते हैं। बीजेपी नेता के इस बर्ताव को लेकर कांग्रेस ने उनकी तीखी आलोचना की है।

बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के सागर में बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रभात झा बुधवार को चुनावी सभा में भाषण दे रहे थे। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला आई और मंच पर प्रभात झा के पास जाने लगी। इस दौरान सीढियों पर लड़खड़ाकर वह उनके पैरों में गिर गई लेकिन इस दौरान उसे उठाने की बजाय वह अपना भाषण देते रहे। हालांकि, उन्होंने नीचे देखते हुए यह जरूर कहा कि अभी ठहरो माताजी बाद में सुनते हैं। इसके बाद वहां खड़ा एक सख्स बुजुर्ग को वहां से हटा देता है।

और पढ़ें: MP By Election बीजेपी का दंडवत दांव जारी, अब तुलसी सिलावट ने भी घुटनों के बल मांगे वोट

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने प्रभात झा के इस अमानवीय रवैए पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इसे साझा करते हुए लिखा, 'प्रभात झा का अमानवीय व्यवहार, बुजुर्ग महिला पाँव पर गिरी पर भाषण नहीं रुका। बीजेपी नेता प्रभात झा का अहंकार देखिये। बुजुर्ग महिला पैरों पर गिर पड़ी लेकिन भाषण रोककर वयोवृद्ध महिला को उठाने की बजाय भाषण जारी रखा। शिवराज जी, 3 नवंबर को जनता इसी अहंकार का अंत करने जा रही है।'

 

 

इन्हें कहां शर्म आती है

इस घटना को लेकर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा है कि प्रभात झा को कहां शर्मा आती है। उन्होंने ट्वीट किया, 'कहने को भाषण दे रहा व्यक्ति, भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है। लेकिन इन्हें कहां शर्म आती है? महिलाओं और शोषितों के प्रति भाजपा का क्या स्टैंड है उसकी बानगी इन तस्वीरों में देखी जा सकती है। बुजुर्ग महिला पैरों में गिड़गिड़ाती रही, लेकिन प्रभात झा का भाषण दनादन चालू रहा।'

और पढ़ें: MP By Elections कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर पर FIR, सीएम शिवराज को भूखा-नंगा कहने का आरोप

डिंडोरी से विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा है कि गरीबों के नाम पर पाखंड करने वाले और खुद को गरीब बताने वालों की सच्चाई देख लीजिए। इसके अलावा कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने बीजेपी नेता पर तंज कसते हुए कहा है कि प्रभात जी कम से कम इतना तो पूछ लेते कि कौन सा दुख है माता जो 15 साल में भी आप न मिटा सके।

मामले पर बवाल बढ़ता देख अब बीजेपी कह रही है कि सभा खत्म होने के बाद प्रभात झा ने बुजुर्ग अम्मा से बात की थी और उनकी समस्या का मौके पर ही निराकरण करा दिया था।