रंगपंचमी पर टूटा रिकॉर्ड, 2777 नए कोरोना केस,16 की मौत

एमपी में कोरोना के केस तेज़ी से बढ़ रहे हैं। छिंदवाड़ा, रतलाम, और बैतूल में लॉकडाउन लगा दिया गया है।

Updated: Apr 02, 2021, 12:14 PM IST

photo courtesy: mp breaking
photo courtesy: mp breaking

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में रंगपंचमी के दिन आई रिपोर्ट में 2777 नए संक्रमित मरीज मिले है।जिसमे 1479 स्वस्थ होकर घर गए, तो वहीं 16 मरीज़ो की मौत हो गई।बीते 6 महीनें का सबसे बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है।इससे पहले 18 सितंबर को 2,607 मरीज़ संक्रमित हुए थे।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 682, राजधानी भोपाल में 528, संस्कारधानी जबलपुर में 185 और ग्वालियर में 115 नए केस मिले हैं।इन चार महानगरों के अलावा बैतूल, रतलाम, छिंदवाड़ा में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदेश जारी कर छिंदवाड़ा में तीन दिन का लॉकडाउन लगा दिया है।वहीं बैतूल और रतलाम में दो दिन का लॉकडाउन रहेगा।

प्रदेश में एक्टिव केस 19,336 हो गए हैं।पिछले एक हफ्ते में 6341 की बढ़ोत्तरी हुई है।सबसे ज्यादा इंदौर में एक्टिव केस की संख्या 4576 तो वहीं भोपाल में 4548 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में संक्रमण की दर 10.4% पर पहुँच गई है।

चारों महानगरों सहित 20 से अधिक केस वाले शहरों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। काेरोना अब छोटे शहरों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। पिछले 24 घंटे में उज्जैन में 85, रतलाम में 85, खरगोन में 75, बैतूल में 66, कटनी में 43, बड़वानी में 50, विदिशा में 29, छिंदवाड़ा में 66, धार में 40, नरसिंहपुर में 35, सागर में 31, शाजापुर में 29, शिवपुरी में 45 और खंडवा में 27 संक्रमित मिले। वहीं, रीवा में 25, झाबुआ में 49, बालाघाट में 37, सतना में 22, सीहोर में 24, बुरहानपुर में 21, मंडला में 20, सिवनी में 25, देवास में 36, गुना में 21, मंदसौर में 30, नीमच में 26 और शहडोल में 27 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।