राजधानी भोपाल में कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

जिला शिक्षा अधिकारी नितीन सक्सेना ने बताया कि सागर पब्लिक, डीपीएस समेत कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिले हैं

Updated: May 14, 2022, 10:20 AM IST

Courtesy:  Amar Ujala
Courtesy: Amar Ujala

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक साथ कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस ईमेल के बाद शहर में हड़कम मच गया है। सूचना मिलने के बाद बम डिस्पोजल स्क्वायड, डॉग स्क्वायड समेत पुलिस टीम स्कूलों में जांच करने के लिए पहुंच गई। अभी तक किसी स्कूल में बम मिला नहीं है, लेकिन प्रशासन हरकत में आ गई है। 

यह भी पढ़ें: रायपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट और को पायलट की मौत, सीएम ने जताया दुःख

एक साथ कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के माध्यम से मिलने के बाद हाहाकार मच गया है। सूचना के बाद ब पुलिस टीम स्कूलों में जांच कर रही है। जिला शिक्षा अधिकारी नितीन सक्सेना ने बताया कि सागर पब्लिक, डीपीएस समेत कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिले हैं। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां स्कूलों की जांच और ईमेल को वेरिफाई करने में जुटी है।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश लागू करने जा रहा है नई स्टार्टअप नीति, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ, यु

बता दें कि भोपाल के सेंट जोसफ स्कूल में बम की सूचना के बाद हबीबगंज पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वायड, डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे। सेंट जोसेफ के बाद बैरोगढ़ चिचली स्थित डीपीएस स्कूल और सनखेड़ी स्थित सेज स्कूल में भी बम की धमकी मिली। अभी तक की जानकारी के अनुसार किसी भी स्कूल में बम नहीं मिला है। पुलिस की टीम स्कूलों को धमकी के मिले ई-मेल की भी जांच में जुटी है।