CG: रायपुर में डोमिनोज ने परोसा वेज की जगह नॉनवेज पिज्जा, खाद्य विभाग के छापे में हुआ ये खास खुलासा
वेज पिज्जा ऑर्डर करने वाले युवकों को नॉनवेज पिज्जा परोसा दिया गया। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने मामले पर संज्ञान लेते हुए खाद्य विभाग की टीम को जांच के लिए निर्देशित किया हैं। जिसके बाद छापामार कार्रवाई में वेज और नॉनवेज फूड्स एक ही जगह पर मिले है।
रायपुर। रायपुर के तेलीबांधा में डोमिनोज पिज्जा आउटलेट से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां वेज पिज्जा ऑर्डर करने वाले युवकों को नॉनवेज पिज्जा परोसा दिया गया। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने मामले पर संज्ञान लेते हुए खाद्य विभाग की टीम को जांच के लिए निर्देशित किया हैं।
वही खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई में वेज और नॉनवेज फूड्स एक ही जगह पर मिले है, जो खाद्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है। यह घटना खाद्य सुरक्षा और ग्राहकों के विश्वास के साथ खिलवाड़ का मामला है। जिसके बाद रायपुर कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल तेलीबांधा डोमिनोज पिज्जा आउटलेट में शुक्रवार को वेज पिज्जा ऑर्डर करने वाले युवकों को नॉनवेज पिज्जा परोसा गया था। जिसके बाद युवकों ने इस मामले का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। डोमिनोज में लापरवाही बरतने के मामले में कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने खाद्य विभाग को जांच के लिए निर्देशित किया था।
जिसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारी साधना चंद्राकर, सिद्धार्थ पांडे, और एहसान तिग्गा ने बताया कि आउटलेट को नोटिस जारी किया गया है और चार दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है। नोटिस के जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।
बता दें कि जुलाई महीने में खाद्य विभाग ने दुर्ग जिले के डोमिनोज, पिज्जा हट, केएफसी, मैकडॉनल्ड्स जैसी आउटलेट्स में छापा मारा था। जहां एक ही किचन में वेज-नॉनवेज बनाया जा रहा था।