Jaivardhan Singh: ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसी हो गई है सोयाबीन की फसल
MP By election 2020: कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से की सोयाबीन फसल की तुलना, कहा कि सोयाबीन ने सिंधिया की तरह दिया धोखा

आगर/भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी जयघोष हो गया है। प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने आगर मालवा में रैली कर बीजेपी पर हमला बोल दिया है। आगर मालवा में चुनाव का शंखनाद करते हुए अपने संबोधन में पूर्वर्ती कमल नाथ सरकार में मंत्री रहे जयवर्धन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला है।
आगर मालवा - पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया कि तुलना सोयाबीन की फसल से करते हुए कहा कि नखरे बहुत किए नाटक बहुत की है और अंत में..... @JVSinghINC @JM_Scindia @BJP4MP @INCMP pic.twitter.com/psjfipm3gC
— Sandeep Singh संदीप सिंह 'सहर' (@SINGH_SANDEEP_) September 12, 2020
जयवर्धन सिंह ने अपनी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सोयाबीन की फसल भी सिंधिया जी जैसी हो गई है। जयवर्धन ने कहा कि सिंधिया ने सोयाबीन की ही तरह ही धोखा दे दिया। पूर्व मंत्री ने कहा कि सोयाबीन की फसल ने नखरे बहुत किए, नाटक बहुत किए लेकिन अंतिम समय में धोखा दे गई।
आगर मालवा के बड़ोद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करने के पहले जयवर्धन सिंह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के साथ आगर के नलखेडा स्थित माता बगुलामुखी मंदिर पहुंचे। मॉं बगुलामुखी के दर्शन एवं पूजन-अर्चन करने बाद कांग्रेस की चुनावी सभा हुई।