जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार है, प्रदेश की जनता त्राहिमाम कर रही है: जीतू पटवारी
जीतू पटवारी ने कहा कि अब हम सभी ‘मैं नहीं हम’ की भावना से मिलकर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जायें ताकि भाजपा को मुंहतोड़ जबाव दें सकें।
भोपाल। कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी ताकत से जुट गई है। पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी अन्य नेताओं के साथ प्रदेशभर के दौरे कर रहे हैं। जीतू पटवारी ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उपनेता हेमंत कटारे के संयुक्त चार दिवसीय दौरे के अंतिम दिन नेतागणों ने आज कोलारस, गुना, अशोकनगर और मुंगावली में कांग्रेसजनों के साथ संगठनात्मक बैठक ली।
इस दौरान भारत जोड़ो न्याय यात्रा, लोकसभा चुनाव सहित अन्य मुद्दों पर बैठकों के दौरान चर्चा की गई। नेतात्रय सहित बैठकों में उपस्थित नेताओं ने आज युग पुरूष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण किया। नेतात्रय ने कांग्रेस कार्यकर्ता बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी संगठन ने जो जिम्मेदारी हम सभी को सौंपी है, उसे मैं नहीं हम की भावना के साथ सबको मिलकर काम करना है। भाजपा के तमाम षड्यंत्रों के कारण विधानसभा चुनाव में हमें हार का सामना करना पड़ा, जिसका अंदाजा किसी भी कांग्रेसजन, आमजनता और यहां तक की मीडिया भी नहीं समझ पा रही है।
पटवारी ने कहा कि भाजपा जिन घोषणाओं पर चुनाव जीती उन घोषणाओं को पूरा कराना हर कांग्रेसजन का दायित्व है, चाहे लाड़ली बहना को 3000 रू. देने की बात हो, किसानों को 3100 रू. धान का समर्थन मूल्य देने की बात हो या 450 रू. में गैस सिलेण्डर देने की बात हो हम जनता के साथ न्याय कराने के लिए विपक्ष की भूमिका का निर्वहन कर जनता की लड़ाई सदन से सड़क तक पूरी ताकत के साथ करेंगे और लड़ेंगे।
पटवारी ने कहा कि कांग्रेस संगठन को ओर अधिक मजबूत करने के लिए पार्टी पूरी सक्रियता से संगठनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हम पूरी तरह से सक्रियता के साथ मैदान में उतरेंगे और अच्छा परिणाम हमें देखने को मिलेगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही 14 जनवरी से 20 मार्च तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर नेतात्रय ने कहा कि यात्रा को सफल और प्रभावी बनाने के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता जुट गया है।
पटवारी ने कहा कि प्रदेश में जो भाजपा की सरकार चल रही है, उसका रिमोर्ट कंट्रोल केंद्र की मोदी सरकार के पास है। भाजपा सरकार जो वादे करती है, उस पर अमल कभी नहीं करती। जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार है, प्रदेश की जनता त्राहिमाम कर रही है। भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई ने जनता की कमर तो तोड़ी ही है, लेकिन किसानों और महिलाओं के सम्मान पर भी गहरी चोट दी है। इसलिए अब हम सभी ‘मैं नहीं हम’ की भावना से मिलकर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जायें ताकि भाजपा को मुंहतोड़ जबाव दें सकें।