सीएम की बैठक में कांग्रेस MLA की नो एंट्री, कांग्रेस बोली- आखिर डर किस बात का है

ग्वालियर में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में स्थानीय विधायक प्रवीण पाठक को ही आने से रोका गया, पाठक बोले- उनको सच सुनना पसंद नहीं

Updated: May 17, 2021, 05:47 AM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच ग्वालियर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ सीएम की बैठक में स्थानीय विधायक की ही एंट्री बैन कर दी गई। प्रशासन का तर्क था कि विधायक के घर में कोरोना फैला हुआ है। वहीं, एमएलए प्रवीण पाठक ने आरोप लगाया है कि विपक्षी दल का नेता होने की वजह से उनकी एंट्री बैन की गई। मामले पर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा है कि आज स्पष्ट हो गया कि असली टाइगर कौन है।

दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कल ग्वालियर में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक ली थी। बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर समेत अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के विधायक होने के नाते प्रवीण पाठक को भी बैठक में बुलाया गया था। हालांकि, बैठक से पहले ही कलेक्टर ने कांग्रेस विधायक को फोन कर मीटिंग में आने से मना कर दिया।

स्थानीय विधायक को मीटिंग में आने से यह तर्क देते हुए मना किया गया कि उनके परिवार में कोरोना फैला हुआ है। हालांकि, प्रवीण ने बताया कि उनके परिवार से जुड़े जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनका अलग घर है और वे हमारे साथ नहीं रहते हैं। इसके बावजूद कलेक्टर ने उनकी एक नहीं सुनी और बैठक में शामिल होने पर रोक लगा दिया। मामले पर प्रवीण पाठक ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी से जुड़े होने के कारण उन्हें बैठक में नहीं आने दिया गया। उन्होंने कहा, 'सीएम को न सच सुनना पसंद है और न सच बोलने वाले पसंद हैं।'

यह भी पढ़ें: गर्भवती होने के बावजूद हॉस्पिटल में सेवाएं दे रहीं थीं डॉ ख़दीजा, बच्ची को जन्म देने के बाद हारीं कोरोना से जंग

इस घटना पर कांग्रेस ने सीएम से पूछा है कि उनके घर या नरोत्तम मिश्रा के घर जब लोग संक्रमित हुए थे तब क्या आपलोगों ने मीटिंग में जाना छोड़ दिया था। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया, 'ग्वालियर विधायक प्रवीण पाठक को आज मुख्यमंत्री की बैठक में यह कहकर आने से रोक दिया कि आपके घर में संक्रमित हैं। शिवराज जी, संक्रमित तो आपके और गृहमंत्री जी के घर में भी हुये, क्या आप कहीं नहीं गये..? दरअसल ये सच्चाई से डर है, आपके भीतर बैठा सत्तालोभी अपराधी भयभीत है। “जंगलराज”  

डर किससे है- केके मिश्रा

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने इस घटनाक्रम को लेकर कहा की यह स्पष्ट हो गया है कि टाइगर कौन है। मिश्रा ने ट्वीट किया, 'मुख्यमंत्री शिवराज जी की ग्वालियर में कोरोना समीक्षा बैठक में शनिवार रात प्रशासन ने कांग्रेस विधायक श्री प्रवीण पाठक को भी आमंत्रित किया, आज उनके परिजनों के पाजेटिव होने का बहाना बनाकर उन्हें बैठक में न आने का कह दिया! यह किसके कहने पर हुआ? डर किससे है? स्पष्ट है असली टाइगर कौन है?' 

बहरहाल रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक लेकर वापस लौट गए। इस बैठक के दौरान ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में 30 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया।