MP: गणतंत्र दिवस की झांकी में युवतियों पर हुए अश्लील कमेंट्स, बेटियों को माल बताने पर भड़की कांग्रेस

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निकाली गई थी झांकी नाट्यकला, लड़के कर रहे थे बेटियों पर भद्दे कमेंट्स, झांकी को मिला पुरस्कार, कांग्रेस ने उठाए सवाल

Updated: Jan 27, 2022, 12:43 PM IST

छत्तरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में गणतंत्र दिवस पर निकाली गई झांकी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। कांग्रेस ने महिला एवं बाल विकास द्वारा निकाली गई झांकी नाट्यकला पर सवाल उठाएं हैं। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलुजा ने कहा है कि इस झांकी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए थी लेकिन इसे पुरस्कृत किया गया। 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है की एक मंच पर दो लड़के खड़े हैं और वे लड़कियों को माल कहकर संबोधित कर रहे हैं। एक लड़का बोलता है 'पटेगी क्या'? यह वीडियो महिला बाल विकास द्वारा निकाली गई झांकी की है। विभाग का कहना मंच पर छेड़खानी से नाट्य कला का प्रदर्शन हो रहा था और छेड़खानी को लेकर एक सामाजिक संदेश देने के किए इसे दर्शाया गया। वीडियो सामने आने के बाद लोगों को अब यह पल्ले नहीं पड़ रहा है कि इस तरह के अश्लील शब्दों में कोई सामाजिक संदेश छिपा था या उन्हें बढ़ावा दिया गया। 

मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलुजा जे कहा कि, 'छतरपुर में गणतंत्र दिवस पर महिला एवं बाल विकास की सरकारी झांकी में बहन- बेटियों के लिये “माल,जुगाड़,पटाने“ जैसे अश्लील शब्दों का खुला प्रयोग हुआ और 24 घंटे बाद तक कोई कार्यवाही नही, उल्टा इस झांकी को पुरस्कार दिये जाने की बात सामने आ रही है। मामा जी की सरकार में बेटियों के प्रति खुले अपमानजनक शब्दों का प्रयोग और कार्यवाही की बजाय, पुरस्कार? शिवराज सरकार में क्या बेटियों के लिये इस तरह के शब्द जायज़ माने जाएँगे? मामा जी पता नही क्यों मौन हैं।'