ADR Report: मध्य प्रदेश उप चुनाव में 63 उम्मीदवारों का क्रिमिनल रिकॉर्ड, 39 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले

MP By Election: एमपी उपचुनाव में 18% उम्मीदवारों पर आपराधिक और 11% पर गंभीर आपराधिक मामले, 23% प्रत्याशी हैं करोड़पति

Updated: Oct 25, 2020, 11:10 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार बड़ी संख्या में उपचुनाव लड़ रहे हैं। पूरे प्रदेश की 28 सीटों पर 63 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं। इनमें 39 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। एक उम्मीदवार के खिलाफ हत्या का और 7 पर हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज हैं। ये आंकड़े मध्य प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने राज्य की 28 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 355 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण करने के बाद जारी किए हैं। 

किस पार्टी के कितने उम्मीदवारों पर हैं आपराधिक मामले

उप चुनाव में प्रदेश के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को टिकट दिया है। कांग्रेस के 28 में से 14 (50%), बीजेपी के 28 में से 12 (43%), बीएसपी के 28 में से 8 (29%) और एसपी के 14 में से 4 (29%) उम्मीदवारों पर अपने ऊपर आपराधिक मामले चलने की जानकारी दी है। वहीं राज्य के 178 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 13 (9%) ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। गंभीर आपराधिक मामलों की बात करें तो बीजेपी के 28 में से 8, कांग्रेस के 28 में से 6, बीएसपी के 28 में से 3 और एसपी के 14 में से 4 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 178 निर्दलीय उम्मीदवारों में से जिन 13 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है, वे सभी गंभीर अपराधों के ही हैं।


धनबल वाले प्रत्याशी 

एडीआर और मध्य प्रदेश इलेक्शन वॉच ने इस रिपोर्ट में प्रत्याशियों के घोषित धनबल का ब्योरा भी दिया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक कुल 355 उम्मीदवारों में से 80 यानी 23 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। बीजेपी के 28 में से 23, कांग्रेस के 28 में से 22, बीएसपी के 28 में से 13, एसपी के 14 में से 2 और 178 निर्दलीयों में से 14 उम्मीदवार करोड़पति हैं। उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.10 करोड़ रुपये है। सबसे अमीर हैं सांवेर के कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद्र गुड्डू, जिनकी कुल घोषित संपत्ति 86 करोड़ रुपये से ज्यादा है। ग्वालियर से पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया (डेमोक्रेटिक) की चीना बेगम सबसे सबसे कम संपत्ति वाली उम्मीदवार हैं।