भोपाल में शुरु हुआ ‘किल कोरोना अभियान’

Corona in MP : प्रदेश में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना के 203 नए संक्रमित मामले सामने आए, प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 12798

Publish: Jun 28, 2020, 02:19 AM IST

भोपाल में जिला प्रशासन, नगर निगम और स्वास्थ्य अमले की टीम ने शनिवार से 'किल कोरोना अभियान' का आगाज कर दिया है। इसके तहत अगले दो दिन तक 2 हजार से अधिक कोरोना वारियर्स शहर में 5 लाख की आबादी की सैपंलिंग करेंगे। इस दौरान 51 घनी स्लम बस्तियों और कंटेंमेंट इलाकों में सैनिटाइजेशन, सर्वे, स्क्रीनिंग, और उसके बाद सैपलिंग होगी।

सर्वे का काम सुबह 7 बजे से शुरु होगा। इस सर्वे के दौरान सर्दी, खाँसी, बुखार के मरीजों की एंट्री सार्थक एप में की जाएगी। वहीं डॉक्टर के नेतृत्व में स्क्रींनिग और जरूरत पड़ने पर सैंपलिंग होगी। गौरतलब है कि इस  किल कोरोना अभियान में शहर के हर परिवार को कवर किया जाएगा। साथ ही कोविड मित्र भी बनाए जाएंगे, जो वालेंटियर के रूप में इस अभियान में मदद करेंगे।

मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 12798

प्रदेश में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना के 203 नए संक्रमित मामले सामने आए। जिसके बाद प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 12798 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 546 है। इंदौर में शुक्रवार रात तक 36 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जबकि, मरने वालों की संख्या सिर्फ इसी शहर में अब तक 214 हो चुकी है।

कोरोना मुक्त हुआ दतिया जिला

मध्यप्रदेश के दतिया में अब एक भी कोरोना मरीज नहीं बचा है। यहां अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 21 हो चुकी है। इनमें से 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है। जबकि, 20 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जिसके बाद दतिया में में अब एक भी एक्टिव केस नहीं है।

ग्वालियर-चंबल संभाग में कोरोना के 42 नए मामले सामने आए। इनमें मुरैना के 19, ग्वालियर के 13 और भिंड में 10 लोगों को की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।  ग्वालियर दुग्ध संघ के सीईओ की बेटी कोरोना पॉजिटिव आई है। जबकि उनकी पत्नी पहले ही कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं। इंदौर में पिछले 24 घंटों में 1248 सैंपल में से 32 नए पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि 1202 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई। 4 लोगों की मौत भी हुई। जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 218 हो गई है। वहीं अब तक 3397 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं। 

रीवा में अब तक कोरोना के संक्रमितों की संख्या 51 हो गई है। इनमें से 1 मरीज़ की मौत भी हो चुकी है। वहीं, 38 लोग पूरी तरह स्वस्थ है। जबकि 12 केस अब भी एक्टिव हैं। वहीं सतना में कोरोना मरीजों की संख्या 29 हो चुकी है। इनमें से 2 की मौत हो चुकी है, जबकि 20 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, जिले में अब 7 केस एक्टिव हैं। वहीं बुरहानपुर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 391 हो गई है। इनमें से 23 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि, 364 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। तो वहीं, 4 केस अब भी एक्टिव हैं।