गुना में पुलिस चौकी में तोड़फोड़, बंदियों को छुड़ा ले गई भीड़, पुलिसकर्मियों ने छुपकर बचाई जान
मध्य प्रदेश के गुना में कुछ बदमाशों ने पुलिस चौकी के अंदर घुसकर तांडव मचाया है। दर्जनों की भीड़ ने पुलिस चौकी पर हमला बोलकर 2 बांदियों को छुड़ा ले गए। चौकी पर पुलिस वाले अपनी जान बचाने के लिए छुपते नजर आए।

गुना। मध्य प्रदेश के गुना में शनिवार की रात को पुलिस चौकी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। 2 दर्जन से अधिक लोग पुलिस चौकी पर पहुंचे और जमकर तोड़ फोड़ की। यही नहीं 2 बंदियों को भी छुड़ा ले गए। चौकी के कैंपस में खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया है।
दरअसल, गुना के मधुसूदनगढ़ क्षेत्र के हरिपुरा गांव में गुमटी रखने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों पक्ष उकावदा पुलिस चौकी पहुंचे। पुलिस ने आरोपी पक्ष के 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार की रात अचानक से दो दर्जन से अधिक लोगों ने पुलिस चौकी पर हमला बोल दिया। पुलिस चौकी के अंदर घुसकर जमकर तोड़फोड़ की है। पुलिस की गाड़ियां को भी नुकसान पहुंचाया है। थाने में बंद 2 आरोपियों को भी छुड़ा कर ले गए।
घटना के समय चौकी में सिर्फ दो पुलिसकर्मी मौजूद थे, जिन्होंने कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई। इस समय दूसरे पक्ष से शिकायत करने आए चार लोग भी थे, जो बचाव के लिए बाथरूम में घुस गए। हमलावर गेट तोड़कर उन्हें बाहर घसीट लाए और लाठी-डंडों से पीटा।
मचाने के मामले की सूचना जैसे ही जिला मुख्यालय पर पहुंची तो एएसपी मान सिंह ठाकुर ने राघौगढ़, जामनेर, आरोन, कुंभराज और बीनागंज पुलिस थाने के बल को बुलाया और मौके पर पहुंचे। मामले में दो प्रकरण दर्ज किए हैं, जिनमें एक पुलिस की तरफ से है। वहीं फरियादी पक्ष के प्रकरण में 12 नामजद और करीब 15-20 से अधिक अज्ञात आरोपितों पर जानलेवा हमला, डकैती आदि धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। तीन आरोपित एक गुर्जर, एक भील व एक अन्य गिरफ्तार किए जा चुके हैं और अन्य को पकड़ने दबिश जारी है।