Pragilal Jatav: करैरा में बसपा छोड़ कर आए प्रागीलाल जाटव पर कांग्रेस ने जताया भरोसा
Karera By Poll 2020: करैरा में कांग्रेस के उम्मीदवार प्रागीलाल जाटव का जाटव वोट बैंक पर प्रभाव, बसपा छोड़ कर कांग्रेस में आए हैं प्रागीलाल जाटव

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव प्रदेश की सत्ता के समीकरण को बदलने में अहम किरदार निभा सकते हैं। प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनावों में करैरा का रण बड़ा दिलचस्प माना जा रहा है। कांग्रेस ने इस बार अपना दांव हाथी (बीएसपी) छोड़ हाथ (कांग्रेस) थामने वाले प्रागीलाल जाटव पर खेला है।
प्रागीलाल जाटव हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं। इससे पहले बहुजन समाज पार्टी के सदस्य थे। जाटव का जन्म एक दलित और आर्थिक तौर पर पिछड़े परिवार में हुआ था। प्रागीलाल जाटव की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने पांचवीं तक की शिक्षा ग्रहण की है।
Click: MP Politics : सुर्खियों में किस्सा कुर्सी का
प्रागीलाल जाटव तीन बार बीएसपी की ओर से करैरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार रह चुके हैं। लेकिन वे एक दफा भी चुनाव जीतने में कामयाब नहीं हो सके हैं। लेकिन चूंकि अब वे कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं। इसलिए कांग्रेस का कैडर वोट मिलने से उपचुनाव में उनके अच्छे प्रदर्शन की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
उपचुनाव में प्रागीलाल जाटव का सामना कांग्रेस के बागी और सिंधिया समर्थक नेता जसवंत जाटव से होगा। जसवंत जाटव करैरा सीट से पिछला विधानसभा चुनाव जीते थे। सिंधिया के कारण ही उन्हें टिकट मिला था लेकिन जब सिंधिया के जाने की बारी आई तो इसलिए उनका भी कांग्रेस छोड़ना लाज़मी था।
Click: Shivpuri: पूर्व विधायक Jaswant Jatav को दिखाए काले झंडे
2018 के चुनाव में प्रागी लाल जाटव कांग्रेस, बीजेपी के बाद तीसरे नंबर पर रहे थे। करैरा समेत ग्वालियर के कई विधानसभा सीटों पर जाटव वोट निर्णय भूमिका में रहते हैं। ऐसे में कांग्रेस ने बीएसपी के साथ ही जाटव वोट बैंक साधने के लिए प्रागी लाल जाटव को टिकट दिया है।