राजस्थान: दलित नेता टीकाराम जूली को कांग्रेस ने बनाया नेता प्रतिपक्ष, डोटासरा प्रदेशाध्यक्ष बने रहेंगे
कांग्रेस ने इस बार नेता प्रतिपक्ष के पद पर दलित चेहरे को जिम्मेदारी देने का फैसला किया है। राजस्थान विधानसभा के इतिहास में पहली बार दलित चेहरे को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।
जयपुर। कांग्रेस ने अलवर ग्रामीण के विधायक टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। टीकाराम जूली राजस्थान में कांग्रेस के दलित चेहरा हैं। वे गहलोत की पिछली सरकार में मंत्री भी थे। टीकाराम जूली के नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने संबंधी आदेश बुधवार को जारी किया गया।
राजस्थान विधानसभा के इतिहास में पहली बार दलित चेहरे को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। अब तक कांग्रेस-बीजेपी किसी ने दलित को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया था। कांग्रेस नेतृत्व ने इस बार बड़ा कदम उठाते हुए टीकाराम जूली को यह जिम्मेदारी दी है। वहीं, गोविंद सिंह डोटासरा पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष बने रहेंगे।
टीकाराम जूली अलवर ग्रामीण से तीसरी बार विधायक बने हैं। गहलोत सरकार में वे पहले राज्य मंत्री थे, इसके बाद उन्हें प्रमोट करके कैबिनेट मंत्री बनाया गया था। जूली भंवर जितेंद्र सिंह के नजदीकी माने जाते हैं। जूली काे नेता प्रतिपक्ष बनाने में जितेंद्र सिंह का बड़ा रोल माना जा रहा है।
कांग्रेस ने इस बार जाट दलित कॉम्बिनेशन का फॉर्मूला अपनाया है। पहली बार दलित नेता को नेता प्रतिपक्ष बनाकर कांग्रेस ने बड़े वोट बैंक को साधने का प्रयास किया है। जाट चेहरे के तौर पर गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेशाध्यक्ष पद पर बरकरार रखा गया है।