फसल बेचने आए किसानों से घूस की मांग

किसानों ने सर्वेयर और पटवारी की शिकायत पथरिया विधायक रामबाई से की, विधायक की समझाइश के बाद सर्वेयर ने किसानों के पैसे लौटाए

Publish: May 11, 2020, 09:07 AM IST

दमोह जिले के हिनौता साइलो केंद्र में इनदिनों किसान अपनी गेहूं की फसल बेचने पहुंच रहे हैं। इस सायलो केंद्र में गेंहूं की फसल बेचने पथरिया के कई किसान भी पहुंचे थे, किसानों का आरोप है कि साइलो केंद्र के सर्वेयर अर्पित मिश्रा और हिनौता के पटवारी देवेंद्र पटेल ने उनसे गेहूं तौलने के नाम पर घूस की मांग की। पैसे नहीं देने पर उन्हे परेशान किया जा रहा है। पीड़ित किसानों ने पूरे मामले की शिकायत पथरिया विधायक रामबाई से की। जिसके बाद दबंग विधायक रामबाई हिनौता के फसल तुलाई केंद पहुंची और सर्वेयर की जमकर क्लास लेती नजर आईं। विधायक ने सर्वेयर और पटवारी को जमकर डांट लगाई, जिसके बाद सर्वेयर ने माफी मांगी और किसानों के पैसे भी लौटा दिए। इस दौरान मंडी में किसानों के पक्ष में लड़ते हुए रामबाई ने कुछ अपशब्द भी कहे। जिसे लेकर कुछ लोगों ने शिकायत की है।