Unlock 1: जून से  भोपाल मंडल में 44 ट्रेन, यहां देखें लिस्ट

रेलवे ने 1 जून से भोपाल मंडल से 44 विशेष यात्री ट्रेनें हॉल्ट लेकर गुजरेंगी वहीं 2 गाड़ियां मंडल से प्रारंभ होंगी व टर्मिनेट होंगी।

Publish: May 31, 2020, 11:37 PM IST

Photo courtesy : statesman
Photo courtesy : statesman

कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु 25 मार्च से भारतीय रेल यात्रा स्थगित है। रेलवे ने 1 जून से 200 यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की घोषणा की है। इस दौरान भोपाल मंडल से 44 विशेष यात्री ट्रेनें हॉल्ट लेकर गुजरेंगी वहीं 2 गाड़ियां मंडल से प्रारंभ होंगी व दो मंडल पर टर्मिनेट होंगी। पश्चिमी मध्य रेलवे ने इन 48 यात्री ट्रेनों की सूची जारी की है।

गौरतलब है की कोरोना वायरस के संक्रमण को समाप्त करने हेतु घोषित लॉकडाउन के दौरान भी देशभर के विभिन्न जगहों पर फंसे प्रवासी मजदूरों, पर्यटकों, छात्रों, तीर्थ यात्रियों व अन्य लोगों के लिए भारतीय रेलवे द्वारा राज्य सरकारों के अनुरोध पर उन्हें गृहनगर भेजने हेतु स्पेशल श्रमिक ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय के मानक प्रोटोकॉल को ध्यान में रखा जा रहा है साथ ही 30 स्पेशल यात्री ट्रेनों का भी परिचालन जारी है। पश्चिमी मध्य रेलवे ने भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 44 यात्री ट्रेनों व 4 गाड़ियां की सूची जारी की है। ये गाडि़यां मंडल से प्रारंभ या यात्रा समाप्‍त करेंगी।