Coronavirus India: 24 घंटे में 55 हजार केस और 779 मौत

Corona Updates: 16 लाख के पार हुआ आँकड़ा, 5 राज्यों में एक दिन में सबसे ज्यादा नए केस

Updated: Aug 01, 2020, 12:15 AM IST

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति बिगड़ती जा रही है। आलम यह है कि कई राज्यों में दुबारा लॉकडाउन लागू करने के बाद भी अस्पतालों में बेड की भारी किल्लत है। हली बार भारत में 24 घंटों में 55 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 55 हजार 079 नए मामले सामने आए हैं वहीं 779 संक्रमितों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का कुल आंकड़ा तकरीबन 16 लाख 38 हजार को पार कर गया है। देशभर में अब मात्र दो दिनों में ही एक लाख से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं। 

शुक्रवार (31 जुलाई) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में अबतक कुल 16 लाख 38 हजार 871 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें 35,747 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 5 लाख 45 हजार 318 है। इंडियन कॉउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में अबतक 1 करोड़ 88 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं वहीं गुरुवार (30 जुलाई) को 6 लाख 42 हजार 588 सैंपलों की टेस्टिंग की गई है।

64% से ज्यादा रिकवरी रेट

भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों का आंकड़ा साढ़े 10 लाख को पार कर गया है। रिपोर्ट के मुताबिक अबतक 10 लाख 57 हजार से ज्यादा मरीज इस बीमारी को हरा चुके हैं। वहीं देश का रिकवरी रेट बढ़कर 64 फीसदी के आसपास जा पहुंचा है। भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश है। हालांकि प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर है। 

5 राज्यों में एक दिन में सबसे ज्यादा नए केस

भारत के पांच राज्यों में गुरुवार को कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के नए केस आने के मामले में उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक,आंध्रप्रदेश शामिल है। इन पांच राज्यों में पिछले 24 घंटे में कुल 37,071 नए कोरोना केस सामने आए हैं। इनमें उत्तरप्रदेश में 3,765, महाराष्ट्र में 11,147, तमिलनाडु में 5,864, कर्नाटक में 6,128 और आआंध्रप्रदेश में 10,167 कोरोना केस शामिल है।