Drug Case: सारा, श्रद्धा और दीपिका पादुकोण से एनसीबी की पूछताछ, वकील ने कहा, फ़ैशन परेड मगर जांच धीमी

NCB: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग एंगल जुड़ने के बाद आज तीन बड़ी एक्ट्रेसेज से पूछताछ,सुशांत के परिवार ने वकील ने कहा एनसीबी करवा रही फैशन परेड, जांच बहुत धीमी

Updated: Sep 26, 2020, 10:56 PM IST

Photo Courtesy: Navbharat times
Photo Courtesy: Navbharat times

मुंबई। एनसीबी के दफ्तर में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से ड्रग्स मामले में पूछताछ जारी है। सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में बॉलिवुड का ड्रग्स कनेक्शन सामने आया था। जिसके बाद एक- एक करके अनेक फिल्मी हस्तियों के ड्रग्स इस्तेमाल में नाम आने लगे। तीन तारिकाओं की एक साथ पेशी से यह अब तक की सबसे बड़ी जांच मानी जाने लगी है। दीपिका से NCB के कोलाबा स्थित गेस्ट हाउस में पूछताछ की जा रही है। वहीं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से एक्सचेंज बिल्डिंग स्थित NCB के हेड ऑफिस में पूछताछ हो रही है। 

इन तीनों अभिनेत्रियों से कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद दीपिका, सारा, श्रद्धा को एनसीबी ने समन भेजा था। जिसके बाद आज तीनों एक्ट्रेस अपने बयान दर्ज करवाने पहुंची हैं। दीपिका पादुकोण तय समय से करीब 10-15 मिनट पहले ही एनसीबी दफ्तर पहुंच गई थीं। खबर है कि वह मीडिया से बचने के लिए देर रात ही मुंबई के ताज होटल में शिफ्ट हो गईं थीं। जहां से एनसीबी का दफ्तर बेहद नजदीक है। 

गौरतलब है कि शुक्रवार को एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि से एनसीबी ने कई घंटों तक पूछताछ की थी। इस दौरान रकुलप्रीत ने खुद ड्रग लेने से इनकार किया था। रकुल ने कहा था कि रिया चक्रवर्ती उनके घर पर ड्रग रखती थीं। रकुल ने कहा है कि वह कोई भी मेडिकल टेस्ट करवाने के लिए राजी हैं। साथ ही वह किसी के भी सामने बैठकर पूछताछ के लिए भी तैयार रहेंगी।

 दीपिका पर चैट के जरिए ड्रग्स मांगने का आरोप

इसी मामले में दीपिका की मैनेजर करिश्मा ने एनसीबी के सामने खुलासा किया था कि ड्रग को लेकर जो व्हाट्सएप चैट सामने आया है, उस ग्रुप की एडमिन दीपिका पादुकोण ही थीं। उसी ग्रुप चैट में दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा, सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया साहा के बीच मैसेज के जरिए बातचीत हुई थी। 28 अक्टूबर 2017 को ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत में दीपिका ने 'हैश' और 'वीड' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। आरोप है कि दीपिका ने करिश्मा से माल कहकर ड्रग्स मांगा था।

दीपिका पर लगे हैं बॉलीवुड के 600 करोड़

खबर है कि पहले दीपिका पादुकोण से अकेले में और उसके बाद उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश से आमने-सामने भी पूछताछ की जा सकती है। आपको बता दें कि दीपिका पर इंडस्ट्री के लगभग 600 करोड़ रुपए दांव पर लगे हैं। दीपिका रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 में नजर आने वाली हैं। जिसमें वो कपिल देव की वाइफ रूमी भाटिया का किरदार निभाएंगी। दीपिका इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर भी हैं। अभी दीपिका गोवा में शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, जो कि करीब 80 से 90 करोड़ रुपए के बजट की है।

सुशांत के परिवार ने वकील ने कहा एनसीबी करवा रही फैशन परेड

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह का आरोप है कि सुशांत की मौत की जांच धीमी गति से की जा रही है। सीबीआई का ध्यान ड्रग्स संबंधी मुद्दों की ओर केंद्रित हो गया है। वकील का आरोप है कि एनसीबी मीडिया का ध्यान बंटाने के लिए बॉलीवुड स्टार्स की एक फैशन परेड करा रहा है। उन्होंने कहा है कि सीबीआई की जांच किस दिशा में चल रही है, इसे लेकर भी कोई प्रेसवार्ता नहीं की गई है। सीबीआई को अब तक की जांच में क्या मिला है, इस बारे में प्रेस ब्रीफिंग नहीं होना एक यह बहुत गंभीर मुद्दा है’ उन्होने ट्वीट किया है कि ”आत्महत्या के लिए उकसाने को एसएसआर (सुशांत सिंह राजपूत) की हत्या के मामले में बदलने का फैसला करने में सीबीआई की देरी से हताश हो रहा हूं।”