Google : भारत में 75 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा

यह घोषणा ऐसे समय हुई है जब कोरोना वायरस के कारण अर्थव्यवस्था पर संकट के बादल घिरते जा रहे हैं

Publish: Jul 14, 2020, 04:58 AM IST

courtesy : toi
courtesy : toi

टेक जाइंट गूगल ने अगले पांच से सात साल के दौरान भारत में 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान किया है। कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने ‘इंडिया डिजिटाइज फंड’ के तहत यह घोषणा की है। कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित अर्थव्यवस्था के बीच इस घोषणा को सकारात्मक तौर पर देखा जा रहा है। गूगल के मुताबिक यह अहम कदम निवेश गंतव्य के रूप में भारत के खुलेपन के आकर्षण को साफ-साफ दिखाता है।

सुंदर पिचाई ने यह घोषणा तब की जब वे वीडियो कॉल पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत के किसानों और युवाओं के जीवन में बदलाव लाने में प्रौद्योगिकी की ताकत का लाभ उठाने और डेटा सुरक्षा के महत्व जैसे मुद्दों पर चर्चा की। बातचीत के दौरान दोनों के बीच कोरोना वायरस महामारी के दौरान उभरती नई कार्य संस्कृति को लेकर भी चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री ने एक के बाद एक कई ट्वीट जारी कर कहा, ‘‘हमने वैश्विक महामारी के कारण खेलकूद जैसे क्षेत्र में आई चुनौती को लेकर चर्चा की। हमने डेटा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के महत्व को लेकर भी बातचीत की।’’

 


प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘‘आज प्रात: सुंदर पिचाई के साथ बहुत ही फलदायी चर्चा हुई। हमने कई मुद्दों पर बातचीत की, इस दौरान खासतौर से भारत के किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन में बदलाव लाने में प्रौद्योगिकी की ताकत के इस्तेमाल को लेकर चर्चा हुई।’’

 

पिचाई और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ‘‘गूगल फॉर इंडिया’’ के छठे सालाना कार्यक्रम में भाग ले रहे थे।