देशभर में आज होली का जश्न, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

देशभर में आज होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी समेत देश के बड़े नेताओं ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है

Updated: Mar 18, 2022, 10:10 AM IST

नई दिल्ली। आज पूरा देश होली के जश्न में डूबा है। देश में धूमधाम से होली मनाई जा रही है। लोग एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दे रहे हैं। होली के इस पावन दिन पर आम लोगों के साथ-साथ देश के राजनेता भी होली के त्यौहार का आनंद उठा रहे हैं। होली के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को इस पावन त्योहार की शुभकामनाएं दी है।

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, 'होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. रंगों का पर्व होली, सामुदायिक सद्भाव और मेल-मिलाप का जीवंत उदाहरण है। यह वसंत ऋतु के आगमन का शुभ समाचार लेकर आता है। मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी देशवासियों के जीवन में आनंद, उमंग और नई ऊर्जा का संचार करे।'

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए।'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'दिलों को जोड़ने वाले त्योहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं।'

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। रंग, उमंग व हर्षोल्लास का यह महापर्व सभी के जीवन में सुख-शांति, सौभाग्य और नई ऊर्जा का संचार करे'।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लिखा कि, 'सभी देशवासियों को रंगों की विविधता, सामूहिक हर्षोल्लास एवं आपसी मेल जोल के त्यौहार- होली की हार्दिक शुभकामनाएं।'

देश के कुछ हिस्सों में कल भी होली मनाई जाएगी। उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में इस साल दो दिनों (18 और 19 मार्च) की छुट्टी दी गई है। उधर होली पर महाराष्ट्र सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किया है। लोगों को बड़ी संख्या में एकत्र होने से बचने को कहा है। सरकार ने कहा है कि लोगों को कोविड 'प्रोटोकॉल' का पालन करना चाहिए क्योंकि बीमारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है।