केरल में श्रेष्‍ठ प्रबंधन से हारा कोरोना, लॉक डाउन खत्‍म होगा

देश के दूसरे शहरों में कोरोना संक्रमण के कारण जहां रोजाना नए नए हॉट स्पॉट बनते जा रहे हैं। वहीं केरल अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं और बेहतर प्रबंधन के दम पर लॉक डाउन के नियमों में सोमवार से कुछ छूट देने जा रहा है।

Publish: Apr 20, 2020, 03:38 AM IST

सोमवार से केरल के 14 में से 7 जिलों में लॉक डाउन के कारण लागू कुछ प्रतिबन्ध शिथिल होने जा रहे हैं। सामान्य जनजीवन बहाल करने के उद्देश्य से इन 7 जिलों में रेस्टोरेंट और ऑड इवन फॉर्मूले के तहत लोगों को निजी वाहनों का इस्तेमाल करने की इजाजत होगी।

राज्य सरकार ने इस संबंध में एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को दिया था। पिछले 7 दिनों में राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों में आई कमी और कोरोना पीड़ितों के जल्दी ठीक होने की दर को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। केरल ने अपने प्रस्ताव में राज्य को 4 जोन - रेड, ऑरेंज ए, ऑरेंज बी और ग्रीन जोन में बांटा है। चरणबद्ध तरीके से 3 जोन में प्रतिबंधों में छूट दी जाएगी। पर रेड जोन में आने वाले जिलों में कोई छूट नहीं दी जाएगी।

ग्रीन जोन में रखे गए कोट्टयम और इडुक्की जिलों में सोमवार से करीब करीब सामान्य जनजीवन बहाल हो जाएगा क्योंकि इन जिलों में वर्तमान में कोरोना का कोई सक्रिय मामला नहीं है। ऑरेंज बी जोन में आने वाले जिलों तिरुअनंतपुरम, अलपुझा, त्रिशुर, पलक्कड़ और वायनाड से भी कई प्रतिबंधों को हटा लिया जाएगा।

कोट्टयम और इडुक्की में रेस्टोरेंट सामान्य रूप से निर्धारित घण्टों तक खुलेंगे पर ऑरेंज बी जोन के जिलों में सोशल डिस्टेसिंग और हैंड सेनेटाइजर का उपयोग सुनिश्चित करने के बाद ही रेस्टोरेंट सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगे। घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है। प्रस्ताव के तहत ऑड नंबर्स की गाड़ियां सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को जबकि इवन नंबर्स की गाड़ियां मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को निकालने की अनुमति होगी। आपातकालीन सेवाओं में लगी गाड़ियों को छूट रहेगी। फोर व्हीलर में 2 लोग पीछे की सीट पर यात्रा कर सकेंगे जबकि बाइक पर केवल परिवार के 2 लोगों को ही जाने की छूट मिलेगी।

ऑरेंज ए जोन के जिलों- एर्नाकुलम,कोल्लम और पथनमिठता में रेस्टोरेंट 24 अप्रैल से खुलेंगे। ग्रीन जोन वाले जिलों में अन्य व्यापारिक गतिविधियों की भी अनुमति दी गई है। हालांकि स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल और प्रार्थना घर 3 मई तक बंद रहेंगे। एक जिले से दूसरे जिले की यात्रा और कोच्चि मेट्रो सेवा भी बंद रहेगी।

बता दें कि एक समय महाराष्ट्र और केरल दोनों राज्य बुरी तरह कोरोना महामारी से जूझ रहे थे। पर आज बेहतर प्रबंधन के बल पर केरल अपने राज्य के लोगों को लॉक डाउन से छूट देने जा रहा है वहीं देश के अन्य राज्यों में कोरोना के नित नए मामले सामने आ रहे हैं।