फॉलोअर्स कम होने के बावजूद ट्विटर इंगेजमेंट्स के मामले में राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी को पछाड़ा: ORF रिपोर्ट

ORF ने साल 2019 से 2021 के बीच PM और राहुल गांधी के ट्वीट्स का विश्लेषण किया, जिसमें खुलासा हुआ कि पीएम मोदी के फॉलोअर्स ज्यादा हैं, वे ट्वीट भी ज्यादा करते हैं, लेकिन लाइक्स और रीट्वीट के मामले में राहुल गांधी आगे हैं

Updated: Apr 16, 2022, 07:03 AM IST

नई दिल्ली। भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास सबसे ज्यादा ट्विटर फॉलोअर्स हैं। उन्हें 7.78 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। पीएम मोदी की तुलना में विपक्षी नेता राहुल गांधी के फॉलोअर्स बेहद कम हैं। उन्हें महज 2.04 करोड़ लोग ही फॉलो करते हैं। खास बात ये है कि भले ही पीएम मोदी के फॉलोअर्स राहुल से चार गुना ज्यादा हों लेकिन इंगेजमेंट्स के मामले में राहुल गांधी से पीएम मोदी बेहद पीछे हैं।

दरअसल, ORF यानी आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन ने साल 2019 से 2021 के बीच PM और राहुल गांधी के ट्वीट्स का विश्लेषण किया, जिसमें खुलासा हुआ कि पीएम मोदी के फॉलोअर्स ज्यादा हैं, वे ट्वीट भी ज्यादा करते हैं, लेकिन लाइक्स और रीट्वीट के मामले में राहुल गांधी उनसे काफी आगे हैं। राहुल गांधी का कुल ट्विटर इंगेजमेंट- लाइक्स, रीट्वीट्स और कोट्स- 2019-21 के बीच पीएम मोदी से लगभग तीन गुना अधिक था।

यह भी पढ़ें: MP पुलिस का कारनामा: जेल में बंद मुस्लिमों को बनाया दंगे का आरोपी, एक का घर भी तोड़ा

'सोशल मीडिया एंड पॉलिटिकल लीडर्स: एन एक्सप्लोरेटरी एनालसिस’ नाम से प्रकाशित इस रिसर्च पेपर में मोदी और राहुल गांधी के ट्विटर इस्तेमाल का विश्लेषण की गई और ये भी देखा गया कि दर्शकों की प्रतिक्रियाएं कैसी होती हैं। इस अवधि में राहुल गांधी ने हर दिन औसतन 1.7 ट्वीट्स किए, जिनमें 51 प्रतिशत अंग्रेजी में थे, वहीं मोदी ने रोज़ाना क़रीब आठ ट्वीट्स किए, जिनमें से 72 प्रतिशत अंग्रेज़ी में थे।

कुल मिलाकर दोनों नेताओं ने 2019-21 में 11 हजार 312 ट्वीट्स किए, जिनमें 16 प्रतिशत गांधी के थे, और 84 प्रतिशत पोस्ट पीएम मोदी ने किए थे। लेकिन, राहुल को अपने ट्वीट्स के लिए मोदी से कहीं ज़्यादा इंगेजमेंट मिला। औसतन, गांधी के एक ट्वीट को 10,034 रीट्वीट्स 43,455 लाइक्स मिले। जबकि मोदी के एक ट्वीट को औसतन 4,554 रिट्वीट्स और 28,095 लाइक्स ही मिले।

यह भी पढ़ें: पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड के 366 नए मामले सामने आए, पाजिटिविटी दर 3.95 फीसदी पहुंची

अक्टूबर 2020 में, ट्विटर ने पॉलिसी में कुछ बदलाव किए थे। ORF स्टडी के अनुसार, इस पॉलिसी ने राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी दोनों के लाइक्स, कोट्स, और रीट्वीट्स को प्रभावित किया, लेकिन कांग्रेस नेता पर इसका असर ज़्यादा था। औसत रूप से, राहुल गांधी के कुल एंगेजमेंट्स की संख्या 65,123 से घटकर 44,880 पर आ गई- जो 31 प्रतिशत की कमी है। लेकिन पीएम मोदी के एंगेजमेंट्स 36,354 से घटकर 31,533 तक ही पहुंची जो केवल 13 प्रतिशत की कमी है। इस बीच मोदी के ट्वीट्स में क़रीब 50 प्रतिशत का इजाफा हो गया, वहीं राहुल के ट्वीट्स 38 प्रतिशत कम हो गए।