Omar Abdullah: सरकारी बंगला खाली करेंगे उमर अब्दुल्ला

Jammu and Kashmir: कश्मीर में पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवंटित होने वाले बंगले के नियमों में बदलाव, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी ख़ाली करेंगे अपना बंगला

Updated: Sep 10, 2020, 12:26 PM IST

Photo Courtesy: theindianwire.com
Photo Courtesy: theindianwire.com

श्रीनगर/नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला जल्द ही अपना सरकारी बंगला खाली कर देंगे। अब्दुल्ला ने इसकी जानकारी जम्मू कश्मीर के प्रशासनिक सचिव को पत्र लिखकर दी है। उमर अब्दुल्ला ने बंगला खाली करने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय माँगा है। 

उमर अब्दुल्ला राज्य में पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवंटित होने वाले बंगले के नियमों में हुए बदलाव के बाद अपना बंगला खाली कर रहे हैं। उमर अब्दुल्ला को 2002 में श्रीनगर के गुपकर रोड स्थित जी1 बंगला आवंटित किया था, तब वो श्रीनगर से सांसद थे। इसके बाद अब्दुल्ला 2008 में जब मुख्यमंत्री बने तो उसी बंगले से सटा एक अन्य बंगला जी5 उन्हें आवंटित किया गया। 2010 से 2015 तक उनके मुख्यमंत्री रहने तक दोनों ही बंगलों को मुख्यमंत्री आवास के कार्यालय के तौर पर इस्तेमाल किया गया।  

लेकिन चूँकि न तो अब अब्दुल्ला राज्य के मुख्यमंत्री हैं और ना ही किसी अन्य विधायी पोस्ट पर हैं। तो नियमों में बदलाव के बाद अब्दुल्ला ने अपना बंगला खाली करने का विचार किया है। हालांकि अब्दुल्ला ने यह स्पष्ट किया है कि बंगला खाली करने के लिए उनके ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं बनाया गया है। लेकिन चूंकि अब नियम बदल चुके हैं, लिहाज़ा अब्दुल्ला खुद बंगले में रहने हेतु अपने को अनधिकृत मानते हैं। इसलिए अब्दुल्ला बंगला खाली कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि चूँकि कोरोना महामारी के कारण उन्हें बंगला ढूंढने में समय लग रहा है, इसलिए बंगला खाली करने के लिए उन्हें 31 अक्टूबर तक का समय दिया जाए।