विकेट नहीं मिले तो अंपायर पर बॉलर का गुस्सा, कैराना में EVM से छेड़छाड़ पर बोले पीएम मोदी

दूसरे चरण के मतदान से पहले शुक्रवार को कासगंज में चुनाव प्रचार करने पहुंचे पीएम मोदी, ईवीएम पर उठ रहे सवालों को लेकर किया व्यंग्य, बोले यह विपक्ष की हताशा है

Updated: Feb 11, 2022, 12:40 PM IST

कासगंज। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में बड़े स्तर पर ईवीएम में गड़बड़ियां देखने को मिली। कैराना में गुरुवार रात एक अज्ञात गाड़ी में ईवीएम मिलने के बाद समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की है। इस मामले पर अब प्रधानमंत्री मोदी का बयान सामने आया है। पीएम मोदी ने ईवीएम की शिकायत करने वाले विपक्षी दलों की तुलना हताश बॉलर्स से की है।

शुक्रवार को कासगंज में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार करने पहुंचे पीएम मोदी ने कहा, 'आप देखिए जो घोर परिवारवादी लोग हैं उन्हें पता चल गया है कि नैया डूब गई है। इसलिए उन्होंने अभी से ईवीएम और चुनाव आयोग पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। आपको पता है ना कि क्रिकेट में क्या होता है। बॉलर बॉल फेंकता है और विकेट नहीं मिलती तो बॉल फेंकता है और वहां पहुंचने से पहले चिल्लाता है, आउट... आउट..., नहीं होता है तो अंपायर पर गुस्सा निकालता है। अगर ईवीएम को ही गालियां देनी हैं तो 10 मार्च के बाद बहुत समय है, देते रहना।'

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, 'कल लोगों ने भारी संख्या में घरों को निकलकर यूपी के विकास के लिए कमल को वोट दिया है। विशेष रूप से हमारी बहन-बेटियों ने जमकर मतदान किया है। जो रुझान सामने आए हैं वह बता रहे हैं कि पहले चरण में भाजपा का परचम लहरा रहा है। कल दोपहर के बाद नेताओं के जितने इंटरव्यू आए हैं, उनका चेहरा लटका हुआ है। अब वह परिवार की बात करने लगे हैं। योगी जी क्या हाल कर दिया आपने इन लोगों को।'

उन्होंने आगे कहा कि, 'परिवारवादियों ने ऐसे अपराधी चुनाव के मैदान में उतारे हैं, जो आपसे खार खाये बैठे हैं। इन अपराधियों, गुंडों को हराने के लिए आपको एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशियों को मतदान करना है। अपराधियों को कभी आप बदला लेने का मौका न देना। मोदी और योगी जो को आप जो आशीवार्वाद दे रहे हैं, उसने परिवारवादियों की नींद उड़ा दी है।' पीएम ने कहा कि योगी जी ने यूपी में सुरक्षा का जो माहौल दिया है, उसने समृद्धि का नया द्वार खोला है। समाज का हर वर्ग मेहनत करे, उन्नति करे, इसके लिए जो माहौल जरूरी है, वो माहौल योगी जी सरकार ने दिया।'