पूरी जमात बौखलाई हुई है, द कश्मीर फाइल्स जैसी फ़िल्म और बनती रहनी चाहिए: नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवादास्पद फ़िल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ में पढ़े कसीदे, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि फ़िल्म दुनिया न देखे इसके लिए षड्यंत्र कर रहे हैं

Updated: Mar 15, 2022, 09:24 AM IST

नई दिल्ली। विवेक अग्निहोत्री की विवादास्पद फ़िल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का प्रचार प्रसार करने में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। फ़िल्म के प्रोमोशन कार्य में अब स्वयं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कूद गए हैं। पीएम मोदी ने न सिर्फ इस फ़िल्म की तारीफ के कशीदे पढ़े बल्कि ये भी कहा कि इस तरह की फिल्में बनती रहनी चाहिए।

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 'इन दिनों कश्मीर फाइल्स फ़िल्म की चर्चा चल रही है। और जो लोग हमेशा Freedom Of Expression के झंडे लेकर घूमते हैं वो पूरी जमात पिछले 5-6 दिनों से बौखलाई हुई है। ये फ़िल्म दुनिया नहीं देखे इसके लिए षड्यंत्र किया जा रहा है। उसको को सत्य लगा उसने प्रस्तुत किया। जिनको लगता है कि ये फ़िल्म ठीक नहीं है वो दूसरी फिल्म बनाएं, कौन मना कर रहा है।' 

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि इस देश में सत्य को दबाने का लगातार प्रयास किया गया। अब ये हैरान हैं कि जिसे इतने दिनों तक दबाए रखा वह तथ्यों के साथ बाहर कैसे आ गई। इमरजेंसी देश की इतनी बड़ी घटना थी। कोई फ़िल्म नहीं बना पाया। भारत विभाजन... जब 14 अगस्त को हॉरर डे के रूप में याद करने का तय किया तो कई लोगों को मुसीबत हो गई। कैसे भूल सकता है ये देश। जो सत्य है उसे सही स्वरूप में दुनिया के सामने लाना देश की भलाई के लिए होता है।'

उधर संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस फ़िल्म का जिक्र किया। वित्त मंत्री ने मंगलवार को सदन को संबोधित करते हुए कहा कि, ''कश्मीर फाइल्स' के बारे में बात करते समय ये याद करना चाहिए कि जब हिन्दुओं के साथ इतना कुछ घट रहा था, तो वे इससे कैसे निकलें। कश्मीरी पंडित जब परेशानियों का सामना कर रहे थे, तब वहां नेशनल कॉन्फ्रेंस नीत सरकार थी और उसमें कांग्रेस शामिल थी।' 

बता दें कि देशभर में पिछले एक हफ्ते से बीजेपी नेताओं द्वारा द कश्मीर फाइल्स मूवी का जोरशोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। बीजेपी शासित कई राज्यों ने इस फ़िल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। कई शहरों में बीजेपी नेताओं ने तो सिनेमाघरों को फ्री करवा दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इस प्रोपेगैंडा फ़िल्म को देख सकें। सत्तारूढ़ बीजेपी ने इस फ़िल्म को लेकर एक तरह से अभियान छेड़ दिया है। कांग्रेस के कई नेताओं ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार दो सांप्रदायों में विभाजन को बढ़ाने की षड्यंत्र रच रही है।