स्टेटहुड जम्मू-कश्मीर का हक है, ये हम उसे दिलाकर रहेंगे, पुंछ में बोले राहुल गांधी
जब भी आपको मेरी जरूरत हो, आप मुझे हुक्म दें और मैं यहां हाजिर हो जाऊंगा। आपको पता है कि जम्मू-कश्मीर से मेरा राजनीतिक रिश्ता नहीं है। आपके साथ मेरा खून का, दिल का और मोहब्बत का रिश्ता है: राहुल गांधी
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान चरम पर है। राज्य में 10 साल बाद हो रहे चुनाव में कांग्रेस जोरदार वापसी करना चाहती है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन के बावजूद कांग्रेस हाईकमान द्वारा यहां ताबड़तोड़ रैलियां की जा रही है। सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पुंछ ने विशाल जनसभा को संबोधित किया।
राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान कश्मीर के लोगों से कहा कि जब भी आपको मेरी जरूरत हो, आप मुझे हुक्म दें और मैं यहां हाजिर हो जाऊंगा। आपको पता है कि जम्मू-कश्मीर से मेरा राजनीतिक रिश्ता नहीं है। आपके साथ मेरा खून का, दिल का और मोहब्बत का रिश्ता है।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि स्टेटहुड जम्मू-कश्मीर का हक है, ये हम उसे दिलाकर रहेंगे। नरेंद्र मोदी लंबे-लंबे भाषण देते हैं, लेकिन काम की बात नहीं करते।
काम की बातें हैं-
* बेरोजगारी हटाओ
* महंगाई कम करो
* युवाओं को विजन दो
* जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड दो
ये वो काम की बातें हैं, जो नरेंद्र मोदी नहीं करेंगे।
वो सिर्फ 'मन की बात' करते हैं, जिसे कोई नहीं सुनना चाहता।
जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस की गारंटी :
* स्टेटहुड का हक/ जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड दिलाएंगे
- महिला सम्मान, हमारा हक
* घर की मुखिया को हर महीने ₹3000
* स्वयं सहायता समूहों के लिए ₹5 लाख तक का ब्याज मुक्त कर्ज
* अच्छी सेहत, हमारा हक
* हर परिवार को ₹25 लाख तक का हेल्थ बीमा
* 30 मिनट में सस्ती हेल्थ सर्विस
* हर तहसील में एम्बुलेंस से लैस मोबाइल क्लीनिक
* हर जिले में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल
* कश्मीरी पंडितों का हक
* कश्मीरी पंडितों के रिहैबिलिटेशन के लिए डॉ. मनमोहन सिंह की योजना पूरी तरह लागू होगी
* OBC का हक
* संविधान के तहत पिछड़े वर्ग को पूरा हक
* हमारी नौकरी, हमारा हक
* 1 लाख खाली नौकरियां भरेंगे
* हमारा अनाज, हमारा हक
* परिवार के हर सदस्य को 11 किलो राशन