अब उद्धव ठाकरे ने किया योगी को फोन

बुलंदशहर में साधुओं की हत्या को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा- महाराष्‍ट्र की तरह कार्रवाई करें।

Publish: Apr 29, 2020, 09:33 AM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश के बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या के बाद फोन पर बात की और इस घटना पर दुख जताया है। ठाकरे ने इस जघन्य अपराध के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग भी की है। और ज़ोर दिया है कि इस मामले को सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जाए। 

मंगलवार को ठाकरे ने आदित्यनाथ से फ़ोन कर कहा कि जिस तरह महाराष्ट्र सरकार ने पालघर की घटना पर दृढ़ता से और तुरंत कार्रवाई की, वैसी ही कार्रवाई की अपेक्षा आपसे भी है। उन्होंने ये भी अपील की है कि घटना को सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए।

Click  आखिर कौन दे रहा है अफवाहों को हवा : पालघर कांड

सोमवार की रात उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के एक गांव में एक मंदिर के अंदर दो साधुओं के शव मिले थे। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र के पालघर जिले में दो साधुओं की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठाकरे से फ़ोन पर बात की थी। महाराष्ट्र सरकार ने पालघर मामले में 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है और इस मामले को सांप्रदायिक मानने से इनकार किया है।